31 अगस्त, 2025

मेरे पितामह स्वर्गीय श्री सीता राम तिवारी

 पितामह श्री सीता राम तिवारी जी की स्मृती जीवन का चित्रण है:


---

✍️ साहित्यिक-काव्यात्मक परिचय

टैरिया की धरती का गौरव,
सलेमपुर-देवरिया की पहचान।
सीता राम तिवारी थे पितामह,
संस्कार जिनके अनुपम दान॥

धैर्य, धर्म और कर्म की गाथा,
जिनसे मिली जीवन की परिभाषा।
वो दीप बने परिवार-समाज के,
जगमगाता जिनसे आभास॥

उसी परंपरा के सच्चे उत्तराधिकारी,
रामेश्वर नाथ तिवारी का है उदय।
लेखन, चिंतन, संस्कृति की साधना,
जन-जन तक संदेशी सुरभि का प्रवाह॥

भोजपुरी का रस, संस्कृत का तेज,
काव्य में गूँजे जीवन-संदेश।
विचारों से रचे जो अमर पथ,
वो तिवारी वंश के सच्चे रत्न॥
रामेश्वर नाथ तिवारी 







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

परिचय

इस ब्लॉग का उद्देश्य केवल लेखन नहीं, बल्कि जीवन की क्षणभंगुरता में छिपे सौंदर्य और सत्य को साझा करना है। हर लेख, हर कविता, हर विचार—पाठकों क...