31 दिसंबर, 2012

2013 Aquarius Horoscope - Based on Moon Sign



2013 Aquarius Horoscope - Based on Moon Sign

2013 would be a promising year. After a long time your ideas and thinking would prevail over what you do, rather than having to succumb to circumstances or following the ideas and plans of others.
You will feel empowered and more in control now. Your luck will rise while your personality will emerge as powerful & in control now. An exceptional level of travel would take place this year too.
This year you will develop a special interest in religious matters. The focus might be to move up the social ladder through religion. Some very high expenses could come about in religious matters too.
You would need to be careful about how you deal with family & people around you, since a tendency to be rude could develop this year. You could be unnecessarily aggressive with people around you.
Relations with siblings, especially younger siblings could deteriorate. Some amount of controversy could come about. At the same time pain in arms or minor injury is possible. You should be cautious during April & May 2013.
Aquarius 2013 Money & Family Horoscope - Gains from real estate or other such fixed sources could come up now. The turbulence in force in domestic matters at the beginning of the year would settle down by the end of January. Family life would be very happy beyond that. You will be connected with the extended family in the period till May 2013.
June 2013 will be an exceptional move forward for you. It will be a great period for children & their progress.
If applicable, birth or conception of a child possible this year, after June 2013. Children would do exceptionally well in studies or their career.
After June 2013, your mind will turn very sharp & a new wave of ideas would strike you . Creativity would be very high this year.
A spate of new ideas would begin after the 7th November 2013. It would boggle your mind but a lot will happen during this phase till the end of the year.
You should take bold steps and accept any challenges that come up. Acting on such challenges would hold the key to your success this year.

Aquarius 2013 Career Horoscope - You are likely to be lucky this year but you should not depend on your luck too much as chances of being let down, when you need luck the most is also possible. You are likely to hold a lot of money & lose funds at your disposal this year. Efforts should be made to conserve the money & keep the presence of such money a secret from others, as you could become a victim of unnecessary borrowings or a target of various schemes. Religious donations could become a drain too if you are not conscious. Substantial gains on travels & at an overseas destination will become possible in the second half of the year.
Health of an elderly male or father could cause concerns this year. You need to keep a close watch on health of elders as well as your own health this year. Older investments or contacts with people in authority will become a source of gain too.

Chances of wielding political power or being in the company of politically connected people will bring in a lot of gains too this year.
Overall therefore 2013 will usher in a higher level of luck, better financial gains & a higher status. Your mind will generate a whole lot of new ideas and bring on a new phase of growth for you.
You should avoid excessive or unnecessary travel, as it could be a drain on your expenses.
Aquarius 2013 January Horoscope:
A progressive & gainful period would run till the 14th January 2013. You will enjoy life and get gains from various aspects at this time. Friends would be high on your agenda till the 14th January 2013. Beyond the 14th January 2013, a dip in activity and stamina could be felt. You might feel tired or sleepy often. Expenses will rise. You should avoid too many commitments or expenses after the 14th January 2013. Avoid the tendency to get into arguments with influential people.
Aquarius 2013 February Horoscope:
The period of low activity, low immunity and energy would continue till the 12th February 2013. You should continue keeping away from controversy connected with high placed people. A revival of activity and position would come after the 12th February 2013. Ego would remain high, while there could be issues about competition with people close to you. Anger & diet should be controlled after the 12th February 2013.
Aquarius 2013 March Horoscope:
High activity phase will run till the 14th March 2013. You should deal with people judicially throughout this period as ego or short tempered behavior could spoil matters for you. A gainful period would commence after the 14th March 2013.You should guard against facial illnesses during this time. You should also weigh your words well now, as some people close to you could take offence.
Aquarius 2013 April Horoscope:
Ego in speech would be a tendency & you should guard against the same till the 14th April 2013. There would be some dental illnesses possible too. Financial gains would be good till the 14th April 2013 too. You will get into a vibrant period after the 14th April 2013. Growth in new areas would become possible too. It would be a positive time after the 14th April 2013, where you will be able to meet many new people.
Aquarius 2013 May Horoscope:
The month would open with a positive outlook as you will be in an outgoing mood and have an easy ability to promote work. Networking skills would be well honed and positive. There would be change after the 14th May 2013 as you will find strength in what you do and be able to take a stand. There could be issues with the extended family while there would be gains in real estate. Happiness about home, cars etc possible.
Aquarius 2013 June Horoscope:
Issue could continue with family while you will make good progress at work. Your status would rise despite pressures till the 15th June 2013. Worry about children and marked rise in ego possible after the 15th June 2013. You will find some very smart gains from investments during this time. Be cautious about the relationship with your father now.
Aquarius 2013 July Horoscope:
Ego & general level of conflict possible during this time till the 16th July 2013. You will make some good gains in older investments now too. Caution about the relationship with father & children should be continued too till the 16th July 2013. A rise in support from your seniors as well as people in government positions possible too. Issues could come up with friends after the 16th July 2013.
Aquarius 2013 August Horoscope:
work would do well and you will find growth in most of the areas that you work on till the 16th August 2013. You should avoid animosity with people close to you. Aggression with superiors in work environment could back fire. 16th August 2013 onwards you could see a rise in opposition to your ideas. Partnerships could feel some amount of ego & issues. Ego hassles with spouse could rise too, after the 16th August 2013.
Aquarius 2013 September Horoscope:
Pressures in joint areas of work would remain high till the 16th September 2013. There would be issues in marriages too. You need to cross this period cautiously. Further energy levels and stamina could fall after the 16th September 2013. There could be lower immunity, which could create some challenges in health matters. Avoid very heavy commitments for the second of half of this month & the first fortnight of the coming month.
Aquarius 2013 October Horoscope:
low energy will continue this month, till the 17th October 2013. Some unnecessary ego in speech as well as issues with the extended family possible till the 17th October 2013 too. 17th October 2013 onwards you will find very good growth as well as rise in your luck. There would be higher income and better health. The dip in energy will give way to a robust period in the second half of the month.
Aquarius 2013 November Horoscope:
luck will be high while progress will be good this month. You will be religiously inclined this month till the 16th November 2013. Travel will bring in gains too, till the 15th November 2013. Career progress would take off significantly after the 16th November 2013. You will do well at work. Governmental sources as well as people in authority would favor you well. You will be in control of all you do and exert authority after the 16th November 2013.
Aquarius 2013 December Horoscope:
Career progress will be high & you will make your point & position in life very clear till the 16th December 2013. This would be a very good month. You will make all round progress. Gains & income will jump up after the 16th December 2013. Socially it would be a rewarding period as you will have a great time socially as well as with friends. You will make gains from government or high placed officials after the 16th December 2013.


अनूठा संयोग: पिता और बेटी एक साथ बने कलेक्टर

देश के प्रशासनिक इतिहास में यह अपनी तरह की अनूठी घटना है। दरअसल, पिता-पुत्री के कलेक्टर बनने के तो कई उदाहरण मिल जाएंगे, लेकिन एक ही समय में दोनों के कलेक्टर बनना संयोग ही है। 
 
राजस्थान के आरएएस अधिकारी शिव कुमार अग्रवाल बूंदी के कलेक्टर हैं, जबकि उनकी बेटी आईएएस अफसर शालिनी गुजरात के तापी में। शिवकुमार इसी साल सितंबर में कलेक्टर बनाए गए तो कुछ दिन बाद अक्टूबर में उनकी बेटी भी कलेक्टर बन गई। 
 
शिव कुमार अग्रवाल का कहना है कि उनके लिए जीवन में बेटी का कलेक्टर बनना सबसे बड़ी खुशी है। उनकी बेटी शालिनी ने कहा कि उनके साथी अधिकारियों को जब जानकारी मिली तो सबने कहा कि अलग-अलग समय तो पिता और बेटी कलेक्टर बनते देखे और सुने हैं, लेकिन यह तो सुखद आश्चर्य है। वे कहती हैं कि उन्हें अपने पिता के प्रशासनिक अनुभवों का काफी फायदा मिलता है।

कुंभ: जीवन को उन्नति देंगे शनि और राहु

कुंभ: जीवन को उन्नति देंगे शनि और राहु

पं. केवल आनंद जोशी।।

कुंभ ( Aquarius)
(नामाक्षरः गु, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द)


वर्ष 2013 में सारे साल मूल त्रिकोण राशि का शनि और राहु आपके भाग्यस्थान में संचार करते हुए और जीवन को उन्नति देते हुए बौद्धिक संसर्ग को बढ़ाने में सक्रिय रहेंगे। राशि स्वामी शनि जनवरी से जुलाई तक नवम स्थान में रहकर अपने उत्तम फल प्रदान करेगा। 31 मई से वर्ष के अन्त तक बृहस्पति पंचम स्थान में रहकर आपके कारोबार, आजीविका, दाम्पत्य और गृहस्थ जीवन को अच्छे फलों से प्रभावित करेगा। बृहस्पति का संचार लगभग पूरे वर्ष आपके लिए मददगार और अरिष्ट नाशक सिद्ध होगा। शनि की कृपा से कुंभ जातक आजीवन लाभान्वित होते हैं। लेकिन शनि देव संघर्षशील जीवन के भी कारक हैं। सब कुछ ठीक-ठाक चलते हुए भी कभी-कभी ऐसा महसूस होगा कि कहीं पर गड़बड़ हो रही है। वफादारों के बीच में कुछ ऐसे भी लोग शामिल होते हैं, जो भीतराघात करके अचानक आक्रमण करते हैं। ऐसी स्थिति में भी आप कभी-कभी पड़ सकते हैं। लेकिन आपकी सूझ-बूझ, शान्ति एवं धैर्य रखने की शक्ति से सभी झंझट एक-एक करके समाप्त होते रहते हैं। कुंभ जातकों को प्रभावशाली व्यक्तियों, सिद्ध पुरुषों और सन्त-महात्माओं आदि का आशीर्वाद मिलता रहता है। ऐसे ही अनेक अवसर इस साल जनवरी से मार्च के बीच में आपको मिलेंगे। आपका मनोबल बढ़ेगा। जीवन में आने वाली आंधी और तूफान आपके लिए एक चुनौती न होकर रोजमर्रा की बात हो सकती है। इन सबके बीच से सही-सलामत बाहर निकलने में शनि महाराज का विशेष योगदान आपको वर्ष 2013 के पूर्वार्ध में अवश्य मिलेगा।

इस साल जब शनि अपनी नीच राशि पर दृष्टिपात करेगा, तो आपके पारिवारिक जीवन पर भी असर पड़ सकता है। कुछ जातकों को दाम्पत्य जीवन में परेशानी आ सकती है। लेकिन यह सब एक दैवी संयोग होगा कि जुलाई और अगस्त तक सब कुछ एक तरफ हट जाएगा। वर्ष के अन्तिम दो-तीन महीने बृहस्पति के प्रभाव से बेहतरीन सिद्ध होंगे। उच्च शिक्षा प्राप्त तकनीकी एवं गैर तकनीकी ज्ञान और अनुभव से युक्त जातकों के लिए अन्तरराष्ट्रीय स्तर के अवसर मिल सकते हैं। यदि सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में आजीविका कर रहे हैं, तो पदोन्नति के अवसर भी जरूर ही आपकी आमदनी में वृद्धि कर सकते हैं। जिन जातकों को परिवार एवं सन्तान पक्ष से लगातार हानि हो रही है, उनकी स्थिति में भी वर्ष के अन्त तक मनोवांछित सुधार होने की उम्मीद है। यदि आप सन्तुलित जीवन की कामना करते हैं, तो उसे अपनाने के लिए अपनी आदतों में भी फेर-बदल करना होगा। सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े कुंभ जातक इस साल उच्च स्तर के अनुबन्ध और कार्यक्षेत्र में अपनी धाक जमा सकते हैं। यदि आप राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियों में भी शामिल हो रहे हैं, तो आपको सभी नवग्रहों का शुभ प्रभाव देखने में मिलेगा। राजनीति और शासन सत्ता से जुड़े कुंभ जातक इस साल और भी बड़े पद पर सुशोभित हो सकते हैं। किशोर एवं युवा कुंभ जातकों को नियमित रूप से परिश्रम करने की वृत्ति को अपनाना होगा। अपव्यय और कुसंगति से बचना होगा। मान-सम्मान एवं जरूरत की आपूर्ति के लिए आप छोटे से छोटा कार्य भी जारी रखेंगे तो आपकी नाव अवश्य ही पार लग जाएगी। दाम्पत्य जीवन में सभी कुंभ जातक खरे नहीं उतरते हैं। इसके लिए मूंगा-माणिक या पुखराज धारण करने की सलाह दी जाती है। शनि यंत्र का नियमित पूजन करना भी सभी के लिए लाभप्रद सिद्ध होगा। महिलाओं के लिए यह साल दोहरे काम से लाभ देने में समर्थ है। घर-परिवार की सुरक्षा के अलावा कार्यक्षेत्र में भी आपका वर्चस्व कायम होगा। अधिकार और प्रतिष्ठा का पद मिलेगा। अनेक लोगों को नियंत्रित करने की शक्ति भी आपके अन्दर प्रवेश करेगी। धन का संचय भी होगा और जमीन-जायदाद में भी कुंभ जातक निवेश कर सकेंगे।

अनेक कुंभ जातकों को नफे-नुकसान के दायरे से बाहर हट कर काम करना होगा। चूंकि शनि महाराज आने वाले दो तीन वर्षों तक अपनी या आपकी कर्म राशि में जाएंगे, तो उन लोगों पर भारी पड़ेंगे जो पहले से ही चारों तरफ से दबे हुए हैं। शनि यंत्र और नवग्रह यंत्र की स्थापना करके प्रतिदिन जौं और तिल से शनि का अभिषेक करें। तेल और मोटे अनाज का दान करें। नीलम धारण करने से भी राहत मिलेगी। लेकिन रत्न का पूर्व परीक्षण और धारण करने की विधि सही होनी चाहिए।


महीने वार भविष्यफल
जनवरी:
इस महीने का संपूर्ण भाग शक्तिशाली गोचर से युक्त है। देश-विदेश की यात्रा या संपर्कों के माध्यम से आजीविका एवं व्यापार में उन्नति पाएंगे। समतुल्य लोगों में साख बढ़ेगी। किसी नए काम की प्रेरणा से धन और समय का निवेश भी सुनिश्चित होगा। व्यय भाव में कमजोर सूर्य की स्थिति से आप आलस्य एवं दरिद्रता के शिकार होंगे। परिवार के बीच अनावश्यक झगड़े से खिन्नता होगी। इसी कारण धन की आवक भी समय पर नहीं हो पाएगी।

फरवरी: इस महीने के शुरू में मन, कर्म और वचन से कार्यरत रहने पर महत्वाकांक्षाओं की भूमिका बनाने में सक्षम होगा। कुछ जातकों को हल्का-फुल्का नुकसान या पथ्य-परहेज न करने के कारण स्वास्थ्य विकार हो सकता है। पर अल्पकालीन कष्टों के साथ-साथ दीर्घकालीन सुख-सुविधाएं इस महीने सभी कुंभ जातकों को प्राप्त होंगी। बौद्धिक प्रयासों में सफलता और श्रेय मिलेगा। बुरे से बुरा व्यक्ति भी सतर्कता के कारण आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। शासन सत्ता से जुड़े लोगों व चुगलखोरों से अलग रहने की चेष्टा करें।

मार्च: इस महीने के शुरू के दिन सोच-विचारों और सभा-समारोहों की आवाजाही में बीतेंगे। कुछ जातकों को स्वदेश या परदेश की यात्रा भी अपने कार्यक्रम में शामिल करनी पड़ेगी। बौद्धिक स्तर के मकर राशि के जातकों के लिए यह महीना विशेष प्रेरणाप्रद और उत्साहजनक रहेगा। नए-नए विषयों पर आपके विचार आमंत्रित होंगे। मनोरंजन एवं व्यावसायिक कार्यक्रमों में लाभदायक उपलब्धियां मिलेंगी। महीने के मध्य में सूर्य कुटुंब स्थान में प्रवेश करेगा। उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा। मनपसंद की जगहों पर नियुक्ति होगी।

अप्रैल: इस महीने के शुरुआती दिन पर्याप्त शुभ गोचर से संपूरित हैं। व्यापारिक जीवन में आश्चर्यजनक उपलब्धियां मिलेंगी। सत्य और न्याय के प्रति आपकी प्रतिबद्धता बनी रहेगी। गलत आचरण एवं भ्रष्टाचार से लड़ने की शक्ति बढ़ेगी। किसी महत्वपूर्ण विवाद में घिरे रहने के बावजूद लोग आपकी निष्ठा पर संदेह नहीं व्यक्त कर पाएंगे। यदि आप पुलिस, सेना, सुरक्षा संबंधी कार्यों या निजी संस्थानों के प्रशासन एवं प्रबंध कार्यों से जुड़े हैं तो प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आपका मूल्यांकन बढ़-चढ़ कर होगा। आप पुरस्कृत भी हो सकते हैं।

मई: इस मास का पूर्वार्ध विभिन्न क्षेत्रों में आपकी सफलताओं को संपादित करेगा। यदि आप अंतरराष्ट्रीय मामलों में रुचि रखें, तो किसी दूर देश का काम-काज या कारोबार भी आपके कार्यक्षेत्र से जुड़ सकता है। इस महीने का पूर्वार्ध अत्यंत लाभदायक और अवसरों की तलाश में रहने वाले जातकों के लिए सफलतासूचक है। अत: तन-मन से जुट जाने पर आप जटिल से जटिल समस्या को भी सुलझा सकने में कामयाब होंगे। इस महीने का उत्तरार्ध कुछ विलंब और अवरोधजनक है। अत: समय की धारा को परखते हुए व्यग्रता व उत्तेजना से बचें।

जून: इस मास के प्रथम दो सप्ताह के दौरान चौथा सूर्य शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा दे सकता है। आपके काम-काज और कार्यशैली को एक झटका जैसा लग सकता है। जिनके प्रति आप सदैव उदार रहे हैं, वे ही लोग आपके प्रतिपक्ष में रहकर सिर दर्द का कारण बनेंगे। इस महीने का उत्तरार्ध भी काफी हद तक नकारात्मक परिणामों का सूचक है। ऐसे समय में शारीरिक व मानसिक तनाव दूर करने के लिए जोखिमपूर्ण कार्यों से बचना हितकर होगा। आर्थिक कष्टों के निपटारे में सट्टे व गलत योजना में शामिल होना खतरनाक होगा।

जुलाई: इस महीने का पूर्वार्ध अनेक प्रकार के बदलावों का सूचक होगा। घर, दफ्तर या कार्यक्षेत्र का स्वरूप एवं साजो-सामान बदलेगा। आजीविका संलग्न जातकों का स्थानांतरण या प्रवास भी संभव है। अनेक जातक अपने पुराने माहौल को त्याग कर नए वातावरण में प्रवेश करने की भरसक चेष्टा करेंगे। महीने के उत्तरार्ध में आर्थिक नियोजनों में दिलचस्पी रहेगी। पूर्व समय में किए गए जमा-पूंजी के लाभ इस दौरान मिल सकते हैं। कुछ हद तक पारिवारिक असंतुलन और आर्थिक व्यय का दबाव चिंतित रखेगा।

अगस्त: इस महीने के पूर्वार्ध तक अशुद्ध गोचर की प्रवृति कायम रहेगी। पर्याप्त धन की आवक होने के बावजूद बढ़ते खर्च से परेशान रहेंगे। भरसक चेष्टाओं के बाद भी हाथ में आता हुआ धन रुक जाएगा। मशीनरी उपकरण अथवा वाहन आदि में खराबी या मार्ग दुर्घटना का भय रहेगा। नियम-कानून के प्रसंग भी अर्थदंड दे सकते हैं। मास के अंत में एकाएक चिंताएं मिट जाएंगी। न चाहते हुए भी अवांछित लोगों से मदद लेनी पड़ सकती है। किसी नीच व्यक्ति से तकरार और बहस के कारण मन की शांति कुछ दिनों के लिए भंग होगी।

सितंबर: इस महीने का पूर्वार्ध पराक्रम में विशेष रुचि पैदा करेगा। आए दिन यात्राओं से थकान महसूस होगी, लेकिन दौड़-भाग के नतीजे कुछ देकर ही जाएंगे। हाथों-पैरों की पीड़ा से मन क्षुब्ध रह सकता है या अधीनस्थजनों से वैमनस्य पैदा हो सकता है। पर सजग और सतर्क रहने से काफी हद तक अप्रिय स्थितियां टल सकती हैं। महीने के अंत में अष्टम सूर्य आनंदवर्धक और योजनाओं में सफलता देने वाला होगा। परिस्थितियां व काम-काज में नियंत्रण। मौलिक चिंतन व लेखन का अवसर मिलेगा। धार्मिक स्थल की यात्रा हो सकती है।

अक्टूबर: इस महीने का पूर्वार्ध सुख-आराम और शांतिदायक वातावरण में गुजरेगा। वस्त्र-आभूषण और बहुमूल्य साजो-सामान की वृद्धि होगी। स्वास्थ्य और धन के मामले में आप निश्चिंत रहेंगे। मकर राशि के अनेक कर्मठ और उद्यमी महानुभाव अपनी वर्ष भर की उपलब्धियों का आकलन करके संतुष्ट रहेंगे। महीने के उत्तरार्ध में कानून और मुकदमे आदि में आपकी विजय होगी। प्रतियोगिता में सफलता से आजीविका का मामला हल हो सकता है। कुल मिलाकर वर्ष का समापन उत्साहजनक वातावरण में होगा।

नवंबर: इस मास के आरंभ में राशिपति शनि वह तमाम सुख-साधन प्रदान करता रहेगा, जो आपकी पहुंच और अधिकार क्षेत्र में आते हैं। आजीविका और नौकरी में आपका वर्चस्व कायम होगा। व्यापार में भी प्रगतिगामी अनुबंध और नए कार्यों के प्रति जिज्ञासा फलीभूत होगी। सभी विचारे हुए काम समय पर पूर्ण होंगे। महीने के उत्तरार्ध में व्यापार व साझेदारी में विक्षेप पड़ेगा। आर्थिक जीवन व पार्टनर के प्रति असंतोष का म्लान रहेगा। इस दौरान कुछ भूल जाने या विस्मृति के कारण किसी महत्वपूर्ण लाभ से भी वंचित हो सकते हैं।

दिसंबर: इस महीने के पहले व दूसरे हफ्ते में कुछ सुख-शांति के बावजूद कभी-कभार धन को लेकर अटपटी स्थितियां बनेंगी। विरोधियों व शत्रुओं के पदचाप से घबराहट होगी। मशीनरी व यंत्रों के कारण रख-रखाव में धन का व्यय होगा। यात्रा के दौरान धन और समय नष्ट होने की आशंका रहेगी। इस महीने का उत्तरार्ध पर्याप्त सुधार लाएगा। परिस्थितियां बदलने में देर नहीं लगेगी। हाथ में लिए गए कार्य तेजी से पूरे हो जाएंगे। उत्तम प्रकार के वस्त्र-आभूषण और नए मकान या वाहन की प्राप्ति भी सामान्य उपलब्धियों में गिनी जाएगी।

28 दिसंबर, 2012

कुम्भ 2013 राशिफल (चंद्र राशिफल)


कुम्भ 2013 राशिफल (चंद्र राशिफल)
Hindi Rashifal Kumbha Rashi 2013 (Moon Sign)

कुम्भ (गू, गे, गो, सा , सि, सु, से, सो , द)

आप दार्शनिक, उदार और अत्यधिक सहानुभूति रखने वाले हैं। शारीरिक रूप से आप आकर्षक हैं। आप व्यवहार से शिष्ट हैं। इस कारण से आपके मित्र जल्दी बन जाते हैं। गुस्सा और चिड़चिड़ापन आप पर जल्दी प्रभावी हो जाते हैं लेकिन आप इन पर शीघ्र नियंत्रण भी पा लेते हैं। आप एक अच्छे वक्ता और बातूनी हो सकते हैं। शुरू में आप अपनी प्रतिभा को व्यक्त करने में शरमाते हैं। आप बुद्धिमान, स्मृति में अच्छे और मुद्दे को तथ्यों के साथ निपटने में सक्षम हो सकते हैं। हो सकता है कि आपको अपने परिवार से ज्यादा सुख न मिल पाए।

2013 राशिफल परिवार

पारिवारिक दृष्टिकोण से वर्ष का प्रथम भाग अनुकूल रहेगा। परिवार में सुख और शान्ति का वातावरण बनेगा। आप पारिवारिक सुख प्राप्त करेंगे। लेकिन वर्ष के दूसरे भाग में गुरूजनों और माता पिता से संबंध बहुत अच्छे नहीं रहेंगे। आपके भीतर कुछ अहंकार युक्त भावनाएं पनप सकती हैं जिससे घर-परिवार में आपकी जनप्रियता घट सकती है। बेहतर होगा आप अपनी अन्तर्दृष्टि से स्वयं को परखें। जरूरत से ज्यादा तर्क वितर्क करने से भी बचें अन्यथा परिवारिक जनों को आपकी निष्ठा और आपके पारिवारिक स्नेह पर संदेह होने लगेगा।

2013 राशिफल स्वास्थ्य

यह वर्ष आपके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल रहेगा। साधारण या छोटी-मोटी बीमारियों को छोड दिया जाय तो लगभग पूरा वर्ष ही आपके स्वास्थ्य पर अनुकूलता बनाए रहेगा। मौसम जनित किसी बीमारी से आपको कष्ट होता भी है तो वह जल्द ही दूर भी हो जाएगा।

इस अवधि का उपयोग आप मन को एकाग्र करने समाधि और योग क्रियाओं को करने के लिए भी कर सकते हैं। इससे आपमे उत्साह का संचार होगा और अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने में कामयाब रहेंगे। समय-समय पर आप जलवायु परिवर्तन करने जाते रहेंगे।

2013 राशिफल प्रेम

प्रेम प्रसंगों के लिए यह वर्ष मिलाजुला परिणाम देगा। वर्ष के आरम्भिक महीने प्रेम प्रसंगों में मनमुटाव पैदा कर सकते हैं। किसी खास वजह से जीवनसाथी नाराज रह सकता है। किसी भी मुद्दे को लेकर जरूरत से ज्यादा जिद न करें। लेकिन वर्ष का दूसरा भाग बहुत ही अनुकूल रहेगा। यदि छोटे-मोटे मनमुटावों को छोड दिया जाय तो लगभग पूरा साल ही आपको दिली शुकून देने वाला रहेगा। किसी पुराने रिश्तेदार या परिचित से स्नेह मिलेगा। जीवनसाथी के साथ घूमने फिरने के मौके मिलेंगे। दूर देशों की अथवा धर्म स्थलों से जुड़ी यात्राएं हो सकती हैं।

2013 राशिफल कार्यक्षेत्र

कार्य-व्यवसाय के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा। कुछ व्यवसायिक और अनुभवी व्यक्तियों से मिलकर आप अपनी कार्यशैली को और अधिक सुधार पाएंगे। व्यापार में बदलाव या नौकरी की पदोन्नति की संभावना है। सरकारी अफसरों, वरिष्ठ लोगों का सहयोग भी आपको मिल सकता है जिससे आपके कामों में लाभ का इजाफा हो सकता है। कुछ प्रतिस्पर्धी अडचने पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन आप उन पर नियंत्रण पा लेंगे। आप अपने लक्ष्य से भ्रमित नहीं होंगे और अपने काम को पूरा करके ही रहेंगे।

2013 राशिफल धन

इस वर्ष आपकी आमदनी में निरंतरता बनी रहेगी। लेकिन हो सकता है कि आप कोई बैंक बैलेंस न बना पाएं। क्योंकि इस वर्ष आप कोई सम्पति खरीद सकते हैं। घर की वस्तुओं चल अचल सम्पत्तिआदि पर व्यय हो सकता है। किसी व्यापार या व्यवसाय को शुरु करने में खर्च हो सकता है। आमदनी के किसी नए श्रोत के मिलने की भी उम्मीद है। कहीं से अचानक कोई बडा लाभ भी हो सकता है। यह भी एक कारण होगा आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का। यदि आपका पैसा कहीं रुका हुआ है तो थोडे से प्रयास से उसकी प्राप्ति हो सकती है।

2013 राशिफल विद्या

अध्ययन के लिए यह वर्ष मिला जुला रहेगा। कडी मेनत करने वालों को उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी लेकिन अध्ययन में लापरवाही करने वालों को रुकावट का सामना करना पड सकता है। ऐसे विद्यार्थी जो तर्कशास्त्र से संबंध रखते हैं उनके लिए समय अनुकूल रहेगा। अपने अध्यापकों और प्राध्यापकों से उत्तम रिश्ते बनाए रखने का प्रयास करें। उनसे की गई बेवजह बहसबाजी आपको परेशानी में डाल सकती है। प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए वर्ष का दूसरा भाग शुभ और अनुकूल है। विदेश जाकर शिक्षा लेने वालों के लिए समय मध्यम फलदायी है।

27 दिसंबर, 2012

Wisdom from an idiot



Wisdom from an idiot

Everybody has so many problems in their life that some time it seems that life is full of problems but somehow one boy we will call him idiot found the easy way to face the problems
Here is his story:
There was a village full of intelligent people, people who were genius, great inventor and great contributors to the society and here was our poor fellow Idiot, who even didn`t know anything about the thinking and the way society works, A simple man with simple philosophies.
He forgot his real name long ago actually nobody cared what his real name was, for everyone he was just an idiot........................
He was a poor fellow with little formal education, an orphan without having any kind of asset weather materialistic or humanly over his head, alone without any possession. People used to make fun of his illiteracy, little knowledge and poorness but one thing was praise worthy in him, the desire to learn, the burning desire to improve come what may. Never say die type of attitude.
Whatever he did, whenever he did, for people it was pure foolishness sometimes he got disheartened, sometimes he felt dejected and most of the times rejected.
one day when he was wandering alone on the dusty road of his village, he saw a man who was trying to do something with the rope, he got interested as this was the first time is his life when he was getting an opportunity to witness something like that. He started walking toward the Man, After observing for some time it was clear that either the man was the biggest fool or he was given punishment because again and again he was just throwing the rope in the air and falling down on the floor, he didn`t understand why that man was doing like that so he thought to ask the same question to that Man suddenly he noticed that the man was a lame so he understood the answer but out of curiosity he asked “what are you doing?”
The man replied “I trying to escape from this life”,
“But you are bumping on the floor and getting hurt” asked the boy
“So what can`t you see I am lame “the man yelled at the boy” lame are supposed to be unable with things, this is our destiny”
He again fired a question “O.K. but why are you ending your life?”
Instead of answering the question the man in very firm tone asked: are you an intelligent man?
After thinking for a while and pondering over the question boy replied “No, but I am living my life.
“So what every other person is doing the same “stated the man in a very angry tone “but you even can`t imagine how much neck deep I am in problems “he again gave him some good reason like how he is not able to cope with the circumstance, how hard the time is on him.
Idiot tried to calm him down “you can improve your situation?”
The man looked towards his eyes and plainly said “No I can`t, god wanted me to do this!
“It could not be possible, God never wants things like that” he gave a quick reply.
“Go away don`t bother me “the Man started crying “god is unfair, he is not kind ‘he was crying as well as cursing god.
The boy kept on staring the man; he was confused what god has to do in it!
“This is your problem; god has nothing to do in it “he shouted!!!
“I can prove this to you, Just wait for me , I am coming” after saying this Idiot disappeared ,few minutes later he was there in front of the man with three bowl in his hands with one having potatoes dipped in water ,one with tea leaves and the one with egg.
‘What is this?” the man asked confusingly.
“Just watch” came the answer.
Boy put all three bowls on three different burners and lit them. The man was watching every step of the boy, he was angry with him but more than that he was curious to know what he was doing.
After boiling for few minutes, Idiot asked” what do you see?”
“Potato, tea, egg,” replied the man.
The idiot drew him closer and told him to feel the potatoes. He did and found that they were soft. He was then asked to take an egg and break it. On breaking, he found a hard-boiled egg inside. Finally, he was asked to sip the tea. The men thought for a while, as he tasted aroma. He got Perplexed, He asked impatiently, "What's your point, you fool?” Idiot smiled and explained that each of these had faced the same condition and same adversity -boiling water - but each had reacted differently. The potato went in strong, hard and stiff-necked, but soon turned soft and weak. The egg, when put to the test, had hardened. However, the tea leave were unique. They had changed the texture of the water and filled it with their aroma and the taste.
"Which are you?" Idiot asked the man.
"The Main thing is not the problem but how you respond?
Are you a potato, an egg, or a tea leave?

To have a problem is not a problem, Are you the potato which seems strong, but knelt in the face of pain and adversity?
Are you the egg who starts with a transformable heart, but hardens when face an adversity?
Or, are you like the tea leave, which actually changes the water, the very reason of the pain, by its fragrance and Flavour.
Problems are part and parcel of life. Every problem has a reason behind it, there's an answer for that reason. You just have to find it.
Since most of our problems are man-made, solutions are within our reach.

Some tips to face and manage your problems
1: Accept: Problems are the part of life the more you run from a problem the more it will chase you. This is ultimate reality; if you accept something it is impossible for that thing to bother you.
2: Know: If you know your problem, it would help you to solve as wise people of my village always say” A known enemy is much batter then an unknown friend”. Know those Damages which the problem is going to make.
4: Reason: A problem never arise without any reason, if the problem is there then the reason must be there, if we find the reason we are pretty close to solve it. Most of the problems of daily life arise out of silly reason, find those and solve your problems.

5: Gather: collect all the information, facts and data regarding and about your problem.

6: Analyse and argue: analyse the information to find the optimum solution, argue yourself why one solution is batter then others
7: stop worrying: worrying is just like a revolving chair, It gives you something to do but won`t take you anywhere.
8: Think Different –Don`t you think, it is important to have the right mind-set while solving a problem. It always helps to be open-minded and to have the ability to think out-of-the-box. When you have broader vision and unique ideas, you have more flexibility at your disposal which helps solving the problem better.
9: Get advice - Two minds are always better than one. It does help to have people from various backgrounds and with various experience involved in solving a problem, it give you support on both the grounds moral and for the greater range of ideas that they bring to the problem-solving. As Voltaire said, `No problem can stand the assault of sustained thinking.
In last::::::: Why to worry if a problem has a solution
What’s the benefit of worrying if it doesn`t have one

25 दिसंबर, 2012

11Dec'2012 at TAIRIA
















अटल बिहारी वाजपेयी



//* // एक युग पुरुष ८९ जन्मदिवस //*//

अटल बिहारी वाजपेयी (जन्म: २५ दिसंबर, १९२४ ग्वालियर) भारत के पूर्व प्रधान मंत्री हैं। वे भारतीय जनसंघ की स्थापना करने वालों में से एक हैं और १९६८ से १९७३ तक उसके अध्यक्ष भी रहे। वे जीवन भर भारतीय राजनीति में सक्रिय रहे। उन्होने लम्बे समय तक राष्ट्रधर्म, पांचजन्य और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया। उन्होंने अपना जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेकर प्रारम्भ किया था और देश के सर्वोच्च पद पर पहुँचने तक उस संकल्प को पूरी निष्ठा से निभाया।

वह भारतीय जनसंघ की स्थापना करने वालों में से एक हैं और सन् १९६८ से १९७३ तक वह उसके अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सन् १९५५ में उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा, परन्तु सफलता नहीं मिली लेकिन हिम्मत नहीं हारी और सन् १९५७ में बलरामपुर (जिला गोण्डा, उत्तर प्रदेश) से जनसंघ के प्रत्याशी के रूप में विजयी होकर लोकसभा में पहुँच कर ही दम लिया। सन् १९५७ से १९७७ तक जनता पार्टी की स्थापना तक वे बीस वर्ष तक लगातार जनसंघ के संसदीय दल के नेता रहे। सन् १९६८ से ७३ तक वे भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर आसीन रहे। मोरारजी देसाई की सरकार में वह सन् १९७७ से १९७९ तक विदेश मंत्री रहे और विदेशों में भारत की छवि बनाई।
१९८० में जनता पार्टी से असंतुष्ट होकर इन्होंने जनता पार्टी छोड़ दी और भारतीय जनता पार्टी की स्थापना में मदद की। ६ अप्रैल, १९८० में बनी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद का दायित्व भी वाजपेयी जी को सौंपा गया। दो बार राज्यसभा के लिये भी निर्वाचित हुए। लोकतन्त्र के सजग प्रहरी अटल बिहारी वाजपेयी ने सन् १९९७ में प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभाली। १९ अप्रैल, १९९८ को पुनः प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और उनके नेतृत्व में १३ दलों की गठबन्धन सरकार ने पाँच वर्षों में देश के अन्दर प्रगति के अनेक आयाम छुए।
सन् २००४ में कार्यकाल पूरा होने से पहले भयंकर गर्मी में सम्पन्न कराये गये लोकसभा चुनावों में भा०ज०पा० के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबन्धन (एन०डी०ए०) ने वाजपेयी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और भारत उदय (अंग्रेजी में इण्डिया शाइनिंग) का नारा दिया। इस चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला। ऐसी स्थिति में वामपंथी दलों के समर्थन से कांग्रेस ने भारत की केन्द्रीय सरकार पर कायम होने में सफलता प्राप्त की और भा०ज०पा० विपक्ष में बैठने को मजबूर हुई। सम्प्रति वे राजनीति से सन्यास ले चुके हैं।

कवि के रूप में अटल :- अटल बिहारी वाजपेयी राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ एक कवि भी हैं। मेरी इक्यावन कविताएँ अटल जी का प्रसिद्ध काव्यसंग्रह है। वाजपेयी जी को काव्य रचनाशीलता एवं रसास्वाद के गुण विरासत में मिले हैं। उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी ग्वालियर रियासत में अपने समय के जाने-माने कवि थे। वे ब्रजभाषा और खड़ी बोली में काव्य रचना करते थे। पारिवारिक वातावरण साहित्यिक एवं काव्यमय होने के कारण उनकी रगों में काव्य रक्त-रस अनवरत घूमता रहा है। उनकी सर्व प्रथम कविता ताजमहल थी। इसमें ऋंगार रस के प्रेम प्रसून न चढ़ाकर "यक शहन्शाह ने बनवा के हसीं ताजमहल, हम हसीनों की मोहब्बत का उड़ाया है मजाक" की तरह उनका भी ध्यान ताजमहल के कारीगरों के शोषण पर ही गया। वास्तव में कोई भी कवि हृदय कभी कविता से वंचित नहीं रह सकता। राजनीति के साथ-साथ समष्टि एवं राष्ट्र के प्रति उनकी वैयक्तिक संवेदनशीलता आद्योपान्त प्रकट होती ही रही है। उनके संघर्षमय जीवन, परिवर्तनशील परिस्थितियाँ, राष्ट्रव्यापी आन्दोलन, जेल-जीवन आदि अनेकों आयामों के प्रभाव एवं अनुभूति ने काव्य में सदैव ही अभिव्यक्ति पायी।
उन्होने लम्बे समय तक राष्ट्रधर्म, पांचजन्य और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया। उन्होंने अपना जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेकर प्रारम्भ किया था और देश के सर्वोच्च पद पर पहुँचने तक उस संकल्प को पूरी निष्ठा से निभाया।

उत्तर प्रदेश में आगरा जनपद के प्राचीन स्थान बटेश्वर के मूल निवासी पण्डित कृष्ण बिहारी वाजपेयी मध्य प्रदेश की रियासत ग्वालियर में अध्यापक थे। वहीं शिन्दे की छावनी में २५ दिसम्बर १९२४[1] को ब्रह्ममुहूर्त में उनकी सहधर्मिणी कृष्णा वाजपेयी की कोख से अटल जी का जन्म हुआ था। पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी ग्वालियर में अध्यापन कार्य तो करते ही थे इसके अतिरिक्त वे हिन्दी व ब्रज भाषा के सिद्धहस्त कवि[2] भी थे। पुत्र में काव्य के गुण वंशानुगत परिपाटी से प्राप्त हुए। महात्मा रामचन्द्र वीर द्वारा रचित अमर कृति "विजय पताका" पढकर अटल जी के जीवन की दिशा ही बदल गयी। अटल जी की बी०ए० की शिक्षा ग्वालियर के विक्टोरिया कालेज (वर्तमान में लक्ष्मीबाई कालेज) में हुई। छात्र जीवन से वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बने और तभी से राष्ट्रीय स्तर की वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहे। कानपुर के डी०ए०वी० कालेज से राजनीति शास्त्र में एम०ए० की परीक्षा प्रथम श्रेणी[3] में उत्तीर्ण की। उसके बाद उन्होंने अपने पिताजी के साथ-साथ कानपुर में ही एल०एल०बी० की पढ़ाई भी प्रारम्भ की लेकिन उसे बीच में ही विराम देकर पूरी निष्ठा से संघ के कार्य में जुट गये। डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के निर्देशन में राजनीति का पाठ तो पढ़ा ही, साथ-साथ पाञ्चजन्य, राष्ट्रधर्म, दैनिक स्वदेश और वीर अर्जुन जैसे पत्र-पत्रिकाओं के सम्पादन का कार्य[4] भी कुशलता पूर्वक करते रहे।
राजनीतिक जीवन :- वह भारतीय जनसंघ की स्थापना करने वालों में से एक हैं और सन् १९६८ से १९७३ तक वह उसके अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सन् १९५५ में उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा, परन्तु सफलता नहीं मिली लेकिन हिम्मत नहीं हारी और सन् १९५७ में बलरामपुर (जिला गोण्डा, उत्तर प्रदेश) से जनसंघ के प्रत्याशी के रूप में विजयी होकर लोकसभा में पहुँच कर ही दम लिया। सन् १९५७ से १९७७ तक जनता पार्टी की स्थापना तक वे बीस वर्ष तक लगातार जनसंघ के संसदीय दल के नेता रहे। सन् १९६८ से ७३ तक वे भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर आसीन रहे। मोरारजी देसाई की सरकार में वह सन् १९७७ से १९७९ तक विदेश मंत्री रहे और विदेशों में भारत की छवि बनाई।
१९८० में जनता पार्टी से असंतुष्ट होकर इन्होंने जनता पार्टी छोड़ दी और भारतीय जनता पार्टी की स्थापना में मदद की। ६ अप्रैल, १९८० में बनी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद का दायित्व भी वाजपेयी जी को सौंपा गया। दो बार राज्यसभा के लिये भी निर्वाचित हुए। लोकतन्त्र के सजग प्रहरी अटल बिहारी वाजपेयी ने सन् १९९७ में प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभाली। १९ अप्रैल, १९९८ को पुनः प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और उनके नेतृत्व में १३ दलों की गठबन्धन सरकार ने पाँच वर्षों में देश के अन्दर प्रगति के अनेक आयाम छुए।
सन् २००४ में कार्यकाल पूरा होने से पहले भयंकर गर्मी में सम्पन्न कराये गये लोकसभा चुनावों में भा०ज०पा० के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबन्धन (एन०डी०ए०) ने वाजपेयी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और भारत उदय (अंग्रेजी में इण्डिया शाइनिंग) का नारा दिया। इस चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला। ऐसी स्थिति में वामपंथी दलों के समर्थन से कांग्रेस ने भारत की केन्द्रीय सरकार पर कायम होने में सफलता प्राप्त की और भा०ज०पा० विपक्ष में बैठने को मजबूर हुई। सम्प्रति वे राजनीति से सन्यास ले चुके हैं।
कवि के रूप में अटल:- अटल बिहारी वाजपेयी राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ एक कवि भी हैं। मेरी इक्यावन कविताएँ अटल जी का प्रसिद्ध काव्यसंग्रह है। वाजपेयी जी को काव्य रचनाशीलता एवं रसास्वाद के गुण विरासत में मिले हैं। उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी ग्वालियर रियासत में अपने समय के जाने-माने कवि थे। वे ब्रजभाषा और खड़ी बोली में काव्य रचना करते थे। पारिवारिक वातावरण साहित्यिक एवं काव्यमय होने के कारण उनकी रगों में काव्य रक्त-रस अनवरत घूमता रहा है। उनकी सर्व प्रथम कविता ताजमहल थी। इसमें ऋंगार रस के प्रेम प्रसून न चढ़ाकर "यक शहन्शाह ने बनवा के हसीं ताजमहल, हम हसीनों की मोहब्बत का उड़ाया है मजाक" की तरह उनका भी ध्यान ताजमहल के कारीगरों के शोषण पर ही गया। वास्तव में कोई भी कवि हृदय कभी कविता से वंचित नहीं रह सकता। राजनीति के साथ-साथ समष्टि एवं राष्ट्र के प्रति उनकी वैयक्तिक संवेदनशीलता आद्योपान्त प्रकट होती ही रही है। उनके संघर्षमय जीवन, परिवर्तनशील परिस्थितियाँ, राष्ट्रव्यापी आन्दोलन, जेल-जीवन आदि अनेकों आयामों के प्रभाव एवं अनुभूति ने काव्य में सदैव ही अभिव्यक्ति पायी।
अटल जी की प्रमुख रचनायें :-
उनकी कुछ प्रमुख प्रकाशित रचनाएँ इस प्रकार हैं :
• मृत्यु या हत्या
• अमर बलिदान (लोक सभा में अटल जी के वक्तव्यों का संग्रह)
• कैदी कविराय की कुण्डलियाँ
• संसद में तीन दशक
• अमर आग है
• कुछ लेख: कुछ भाषण
• सेक्युलर वाद
• राजनीति की रपटीली राहें
• बिन्दु बिन्दु विचार, इत्यादि।
जीवन के कुछ प्रमुख तथ्य :-
• अटल जी एक ऐसे नेता है जिन्होने जो देश-हित में था वही किया|
• आजीवन अविवाहित रहे।
• वे एक ओजस्वी एवं पटु वक्ता (ओरेटर) एवं सिद्ध हिन्दी कवि भी हैं।
• परमाणु शक्ति सम्पन्न देशों की संभावित नाराजगी से विचलित हुए बिना उन्होंने अग्नि-दो और परमाणु परीक्षण कर देश की सुरक्षा के लिये साहसी कदम भी उठाये। सन् १९९८ में राजस्थान के पोखरण में भारत का द्वितीय परमाणु परीक्षण किया जिसे अमेरिका की सी०आई०ए० को भनक तक नहीं लगने दी।
• अटल सबसे लम्बे समय तक सांसद रहे हैं और जवाहरलाल नेहरू व इंदिरा गांधी के बाद सबसे लम्बे समय तक गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी। वह पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने गठबन्धन सरकार को न केवल स्थायित्व दिया अपितु सफलता पूर्वक से संचालित भी किया।
• अटल ही पहले विदेश मंत्री थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी में भाषण देकर भारत को गौरवान्वित किया था।
• इन सबसे अलग उनके व्यक्तित्व का सबसे बडा गुण है कि वे सीधे सच्चे व सरल इन्सान हैं। उनके जीवन में किसी भी मोड पर कभी कोई व्यक्तिगत विरोधाभास नहीं दिखा।
वाजपेयी सरकार के कार्य :-सौ साल से भी ज्यादा पुराने कावेरी जल विवाद को सुलझाया। संरचनात्मक ढाँचे के लिए कार्यदल; सॉफ्टवेयर विकास के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी कार्यदल; केन्द्रीय विद्युत नियामक आयोग आदि का गठन किया, साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों एवं हवाई अड्डों का विकास; नई टेलीकॉम नीति तथा कोकण रेलवे की शुरुआत आदि के माध्यम से बुनियादी संरचनात्मक ढाँचे को मजबूत करने वाले कदम उठाये। राष्ट्रीय सुरक्षा समिति, आर्थिक सलाह समिति, व्यापार एवं उद्योग समिति भी गठित कीं। इनके अलावा आवश्यक उपभोक्ता सामग्रियों की कीमतों को नियंत्रित करने के लिये मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन बुलाया, उड़ीसा के सर्वाधिक गरीब क्षेत्र के लिये सात सूत्रीय गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम शुरू किया, आवास निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए अर्बन सीलिंग एक्ट समाप्त किया तथा ग्रामीण रोजगार सृजन एवं विदेशों में बसे भारतीय मूल के लोगों के लिये बीमा योजना शुरू की। ये सारे तथ्य सरकारी विग्यप्तियों के माध्यम से समय समय पर प्रकाशित होते रहे हैं।
अटल जी की टिप्पणियाँ :- चाहे प्रधान मन्त्री के पद पर रहे हों या नेता प्रतिपक्ष; बेशक देश की बात हो या क्रान्तिकारियों की, या फिर उनकी अपनी ही कविताओं की; नपी-तुली और बेवाक टिप्पणी करने में अटल जी कभी नहीं चूके। यहाँ पर उनकी कुछ टिप्पणियाँ दी जा रही हैं।
• "भारत को लेकर मेरी एक दृष्टि है- ऐसा भारत जो भूख, भय, निरक्षरता और अभाव से मुक्त हो।"
• "क्रान्तिकारियों के साथ हमने न्याय नहीं किया, देशवासी महान क्रान्तिकारियों को भूल रहे हैं, आजादी के बाद अहिंसा के अतिरेक के कारण यह सब हुआ।"
• "मेरी कविता जंग का ऐलान है, पराजय की प्रस्तावना नहीं। वह हारे हुए सिपाही का नैराश्य-निनाद नहीं, जूझते योद्धा का जय-संकल्प है। वह निराशा का स्वर नहीं, आत्मविश्वास का जयघोष है।"

सादर चरण वंदन .....

जय जय श्री राम...........



Biography

      Shri Atal Bihari Vajpayee Born on December 25, 1924 at Gwalior, Madhya Pradesh to Shri Krishna Bihari Vajpayee and Smt. Krishna Devi.   Educated at Victoria (now Laxmi Bai) College, Gwalior and DAV College, Kanpur, Uttar Pradesh, Shri Vajpayee holds an M.A (Political Science) degree and has many literary, artistic and scientific accomplishments to his credit.
      He brings with him a long parliamentary experience spanning over four decades. He has been a Member of Parliament since 1957. He was elected to the 5th, 6th and 7th Lok Sabha and again to the 10th, 11th 12th and 13th Lok Sabha and to Rajya Sabha in 1962 and 1986. He has again been elected to Parliament from Lucknow in Uttar Pradesh for the fifth time consecutively. He is the only parliamentarian elected from four different States at different times namely - UP, Gujarat, MP and Delhi.
      Shri Atal Bihari Vajpayee was Prime Minister of India from May 16-31, 1996 and a second time from March 19, 1998 to May 13, 2004. With his swearing-in as Prime Minister, he has been the only Prime Minister since Jawaharlal Nehru to occupy the office of the Prime Minister of India through three successive mandates. Shri Vajpayee has also been the first Prime Minister since Smt. Indira Gandhi to lead his party to victory in successive elections.

ओम या ॐ के 10 रहस्य और चमत्कार

ओम या ॐ के 10 रहस्य और चमत्कार 1.  अनहद  नाद :  इस ध्वनि को  अनाहत  कहते हैं। अनाहत अर्थात जो किसी आहत या टकराहट से पैदा नहीं होती...