14 जून, 2011

पिता जी से सुनी एक कहानी.....



पिता जी से सुनी एक कहानी.

प्राचीन काल में एक ब्रह्मण देवता थे जो अपनी पत्नी से बहुत प्रेम करते थे.एक दिन वे गंगा स्नान के लिए जा रहे थे , रास्ते में एक  गिद्धिनी मिली  जो गर्भिणी थी .उसने ब्राह्मण से कहा कृपया मेरा एक उपकार कर दीजिये. गंगा किनारे गिद्धराज एकांत में बैठे होंगें जो मेरे पति हैं, उनसे कह दीजियेगा की आपकी पत्नी आदमी का मांस खाना चाहती है.
ब्राह्मण  ने देखा गंगा किनारे बहुत सरे गिद्ध बैठे हुए हैं उसमें एक गिद्ध ऐसा हो जो सबसे अलग है. उसी के पास जाकर उन्हों ने गिद्धिनी की बात कह दी. उसने कहा आदमी की एक लाश आ रही है लेकिन अभी बहुत दूर है. ब्राह्मण ने कहा यहाँ तो बहुत सी आदमी की लाशें पड़ीं हैं.गिद्ध ने कहा ऐसा नहीं है इसमे एक भी आदमी की लाश नहीं है.
ब्राह्मण की शंका दूर करने के लिए उसने एक पंख दिया और कहा इसे आँख पर लगाकर देखें तो स्पष्ट दिखाई देगा. ब्राह्मण ने जब ऐसा किया तो उसे सब पशु दिखाई पड़ने लगे. वह पंख लेकर ब्राह्मण अपने घर लौट आये और सबसे पहले अपनी पत्नी को देखा, वह कुतिया दिखाई पड़ी .आगे शहर में गया और वहां भी कोई आदमी दिखाई नहीं पड़ा.अंत में एक वेश्या के यहाँ गया जो मनुष्य दिखाई पड़ी. बहुत आश्चर्य हुवा. उसने शादी का प्रस्ताव रखा , वेश्या ने अपनी हीनता प्रकट की,ब्राह्मण अपनी बात पर अटल रहे और अंत में शादी कर लिए. इससे रुष्ट होकर ब्राह्मणी न्याय के लिए  राजा के पास गयी.  ब्राह्मण  को जब बुलाया गया वह पंख  लेकर गया और राजा से कहा आप यह पंख अपनी आँख पर रख कर देखिये , ब्राह्मणी कुतिया दिखाई दी. ब्राह्मण  आदमी दिखाई दिया.स्वयं को कुत्ते के रूप में देखा और रानी बिल्ली के रूपमें. राजा ने ब्राह्मणी से शादी कर लिया. रानी का कोई स्थान नहीं बचा वह वेश्यालय चली गयी.
कहानी का शारांश यह है की सभी जो आदमी के रूप में दिखाई पद रहें हैं , सब के सब आदमी नहीं हैं. उनका गुण देखकर उन्हें समझाने की कोशिश करनी चाहिए. ज्ञान ,श्रद्धा,सच्चाई और परोपकार ही मनुष्य के गुण हैं.

10 जून, 2011

बस कुर्सी पर केवल बेईमान चाहिए.




बस कुर्सी पर केवल बेईमान चाहिए.
 
न जीव चाहिए न जहान चाहिए ,
बस कुर्सी पर केवल बेईमान चाहिए.
हैरत हो बाढ़  से या प्लेग का जमाना,
हैजा भूकंप और गोली का निशाना.
न आंख चाहिए न कान चाहिए,
बस कुर्सी पर केवल बेईमान चाहिए.

संविधान प्रजातंत्र पार्टी  व  नेता ,
घूस लूट फूट गुट दुनियां को देता,
न मान चाहिए न सम्मान चाहिए.
बस कुर्सी पर केवल बेईमान चाहिए.

आरक्षण की बोल के बोली
चलती रहेगी दनादन गोली.
न धर्म चाहिए न इमान चाहिए
बस कुर्सी पर केवल बेईमान चाहिए.

यह अपना है यह  है  पराया,
कुर्सी पर मुरख की ऐसी है काया
न शांति चाहिए न इंसान चाहिए,
बस कुर्सी पर केवल बेईमान चाहिए.
---अवधेश कुमार  तिवारी


 

09 जून, 2011

भक्त अपने भगवान से.

भक्त अपने भगवान से.
 

खेल खेलिला राउर नज़ारा रहल,
हम नाचीं ला राउर इशारा रहल.
चाहे प्यारा रहल या किनारा रहल,
जे बा आईल राउरे सहारा रहल.

चाहे निमन भईल चाहे बाउर भईल,
सम्मान अपमान राउर भईल.
हम नाचिला राउर इसारा रहल,
चाहे भूसी भईल चाहे चाउर भईल.

रउरा भेजले  बानी हम आईल बानी,
भोर डल लीं हमहूँ भुलाईल बानी.
जब पवली ना राउर सुरतिया कभी.
राउरे माया में अजहूँ लुभाईल बानी.
---रामेश्वर नाथ तिवारी

 

08 जून, 2011

अब भगवान पैदा कर...

अब भगवान पैदा कर...
मेरा कहना  अगर मानो तो,
एक इन्सान पैदा कर.
सम्हाले डोलती नैया,
बना बलवान पैदा कर.
तुम्हारे ही इसारे पर,
सभी ये दृश्य आते हैं.
हमारी प्रार्थना तुमसे ,
अब सम्मान पैदा कर.
हजारों कुर्सियां रोतीं की ,
सहभागी नहीं भेजा.
ये हमने देख ली दुनिया,
कोई अनजान पैदा कर.
पढ़ा है हमने दृश्यों को,
कोई दुर्भाग्य लिखा है.
डूबाने को ही भेजे हो,
 यहाँ नादान पैदा कर,
मिलीं हैं लाख तस्बीरें,
लगे नफरत के हैं रिश्ते.
अब एक तस्बीर में भरकर ,
श्रद्धा ,इमान पैदा कर.
अगर बर्बाद करने के ,
तमाशे हो रहे तेरे,
हमारो दर्शनों के वास्ते,
अब भगवान पैदा कर.
 ---रामेश्वर नाथ तिवारी


28 मई, 2011

जिंदगी है प्यासी सुधा के लिए..





जिंदगी है प्यासी सुधा के लिए..
जिंदगी है प्यासी सुधा के लिए,
और तुम तो ज़हर ही पिलाते रहे.
गुन  गुनाते रहे हम मधुर राग में,
मेरे राहों में कांटे बिछाते रहे,
नहीं चाहता मैं ऊँची अटारी ,
सच्चाई  हमको है दुनिया में प्यारी.
मैं चाहता हूँ शीतल हवाएं ,
तुम तो धरा को तपाते रहे,
खिले हों सुमन, और नजदीक  हों ,
तो मेरी नज़र भी  ना मजबूर हो.
मैं पलकें  उठाये खड़ा रह गया ,
और तुम तो दीवारें उठाते रहे,
मेरे अधरों में देखो मधुर राग है,
मेरे पलकों में  दुनियां का  समभाव  है,
नहीं चाहता कोई बर्बाद हो पर,
तुम तो हकीक़त छुपाते रहे,
जब तेरी ये दुनिया मुनासिब नहीं,
ऐसी दुनिया का मैं भी हूँ आशिक नहीं.
मेरी तकदीर ऊँची सदा के लिए ,
और तुम बंधनों को लगाते रहे.   
----अवधेश कुमार  तिवारी

Tajik Astrology - Importance of Saturn


Tajik Astrology - Importance of Saturn

Tajik astrology is the system of Greek astrology that has gained widespread acceptance for prediction of event timings.
Saturn impacts in each of the 12 houses as per Tajik astrology;
Saturn aspects the third and tenth houses from the house it is placed in with a quarter aspect. It aspects the fourth and eight houses with  3/4th of a quarter, fifth and ninth houses with 2/4th of a quarter, seventh house with a complete aspect. It is said that Saturn’s aspect is very dangerous; a person may have some sufferings in his life but becomes stronger if Saturn’s aspect falls on him.

1.  When Saturn is the Ascendant then it gives immense physical sufferings. A person may also lose wealth even though he’s not at fault.
2.     When Saturn is in the second house in a person’s kundli, he faces severe problems due to the govt. He may even get punishment from the govt.
3.       Tajik astrology says Saturn’s position in the third house is good. Saturn in this house provides a person financial gains and stability. In the third house it brings a person govt aid and he/she succeeds in administrative field.
4.      The fourth house in the birth chart of a person is considered the house of happiness. If Saturn occupies the fourth house of a person’s kundli he will be may feel a lack of happiness and peace. He lacks may have financial problems and health challenges.
5.      The fifth house, Saturn in this position creates many problems for the person. There is a fear of theft in his/her home, and the person may have to struggle a lot to acquire wealth. Fifth house is the house of your children. There might be some problem related to children too.
6.      Placement of Saturn in the sixth house of your kundli is very good as it brings wealth and keeps you away from enemies.
7.      The seventh house of a kundli is called the house of marriage and life partner. Saturn’s presence in this house indicates problems in married life.
8.      Position of Saturn in the eighth house may bring physical and mental problems. It also creates challenges in the career.
9.      Presence of Saturn in ninth house of a person’s kundli gives pain to the siblings. The person should also avoid the business of animal husbandry.
10.     People having Saturn in their tenth house should not take up animal husbandry as their profession. Saturn may also create challenges in the financial sphere.
11.     Saturn plays a positive role if it is placed in the eleventh house of a person’s kundli. It strengthens financial stability and the person will not feel the lack of money in his life. The native’s health will remain sound too.
12.      The twelfth house is called the house of expenses. A person spends money excessively if Saturn is in this house, but Saturn also provides him success.


Some Remedies in Tajik astrology

  • Tajik astrology suggests some remedies for Saturn’s position in different houses. Here are some of them:

  • Donate mustard oil on Saturday to calm Saturn in first house. He/she should tilak with milk or curd.

  • To calm Saturn in second house feed fishes with flour and pour unboiled milk in a well on Saturday.

  • If Saturn is in the third house do not take alcohol and non-vegetarian foods and feed black dog with bread cooked in mustard oil.

  • If Saturn is in the fourth house pour wine in a river and avoid taking milk during night time.

  • For Saturn in the fifth house adopt a black dog. Take aniseed in a new piece of a cloth, honey, silver and copper, and after tying them together keep it in the darkest corner of your room.

  • If Saturn is in the sixth house a person should fast every Saturday during the new moon. Besides this he should throw nuts in a river. 

  • Those who have Saturn in their seventh house need to avoid eating non-vegetarian foods and may take care of a black cow.

  • If Saturn’s is in the eighth house one should avoid meat and pour milk in river on Monday.

  • To calm Saturn in ninth house one should not store unnecessary things on the terrace. He/she should keep fast and worship Jupiter on Thursdays. To lessen Saturn’s annoyance he must worship Lord Ganesha and help blind people.

  • Saturn’s position in eleventh house is usually good. To get benefits from it one should keep fast and worship Saturn on Saturday. A silver brick in your house will be helpful to restrict the negative impact of Saturn.

  • An individual should eat vegetarian food, fast properly and avoid making windows or doors at the backside of house to keep purity of Saturn intact.

24 मई, 2011

विफलता : शोध की मंज़िलें / जयप्रकाश नारायण







विफलता : शोध की मंज़िलें / जयप्रकाश नारायण
जीवन विफलताओं से भरा है,
सफलताएँ जब कभी आईं निकट,
दूर ठेला है उन्हें निज मार्ग से ।

तो क्या वह मूर्खता थी ?
नहीं ।

सफलता और विफलता की
परिभाषाएँ भिन्न हैं मेरी !

इतिहास से पूछो कि वर्षों पूर्व
बन नहीं सकता प्रधानमन्त्री क्या ?
किन्तु मुझ क्रान्ति-शोधक के लिए
कुछ अन्य ही पथ मान्य थे, उद्दिष्ट थे,
पथ त्याग के, सेवा के, निर्माण के,
पथ-संघर्ष के, सम्पूर्ण-क्रान्ति के ।

जग जिन्हें कहता विफलता
थीं शोध की वे मंज़िलें ।

मंजिलें वे अनगिनत हैं,
गन्तव्य भी अति दूर है,
रुकना नहीं मुझको कहीं
अवरुद्ध जितना मार्ग हो ।
निज कामना कुछ है नहीं
सब है समर्पित ईश को ।

तो, विफलताओं पर तुष्ट हूँ अपनी,
और यह विफल जीवन
शत–शत धन्य होगा,
यदि समानधर्मा प्रिय तरुणों का
कण्टकाकीर्ण मार्ग
यह कुछ सुगम बन जावे !

(९ अगस्त १९७५, चण्डीगढ़-कारावास में)

ओम या ॐ के 10 रहस्य और चमत्कार

ओम या ॐ के 10 रहस्य और चमत्कार 1.  अनहद  नाद :  इस ध्वनि को  अनाहत  कहते हैं। अनाहत अर्थात जो किसी आहत या टकराहट से पैदा नहीं होती...