22 सितंबर, 2012

शेर-ओ-शायरी


शेर-ओ-शायरी


छोड़ दीजे मुझको मेरे हाल पर,
जो गुजरती है गुजर ही जायेगी।

-असर लखनवी
 
तुझे यह नाज कि जन्नत की भीक मांगूगा,
मुझे यह जिद् कि तकाजा मेरा उसूल नहीं।

-मंजूर अहमद मंजूर


दर्द मन्नतकश- ए-दवा न हुआ,
मैं न अच्छा हुआ बुरा न हुआ।
जम्अ करते हो क्यों रकीबों को,
इक तमाशा हुआ, गिला न हुआ।

-मिर्जा 'गालिब'


न पूछो क्या गुजरती है, दिले-खुद्दार पर अक्सर,
किसी बेमेहर को जब मेहरबां कहना ही पड़ता है।

-जगन्नाथ आजाद


सफीना जब तेरे होते हुए भी डूब सकता है,
उठायें फिर तेरे एहसान क्यों ऐ नाखुदा कोई।
-फारिंग सीमाबी


2 टिप्‍पणियां:

  1. aapka blog dekha bhaut achha hai
    सफीना जब तेरे होते हुए भी डूब सकता है,
    उठायें फिर तेरे एहसान क्यों ऐ नाखुदा कोई।

    lagaataar ese hi achhi achhi post likhte rahe

    Shubhkaamnye......

    जवाब देंहटाएं

यादें .....

अपनी यादें अपनी बातें लेकर जाना भूल गए  जाने वाले जल्दी में मिलकर जाना भूल गए  मुड़ मुड़ कर पीछे देखा था जाते ...