10 जनवरी, 2013

Kumbh Rashi 2013


Astrologer Ddinesh Kapur

For those born in Kumbha rashi (vedic Moon sign of Aquarius), Rahu transits the auspicious 9th house and Ketu transits the 3rd house from rashi - which is auspicious; So, those born in Kumbha rashi have a good influence based on the transit of nodes this time. You are further supported by good Jupiter transit from end of May 2013. You have a good spread of dinner on your tables and unless you spoil it, your party is likely to go great in the near future! Just be patient during the first half of the year 2013 - wait for the good effects to take form and manifest after May 2013.

09 जनवरी, 2013

Trimbkeshwar Temple


 श्री त्र्यम्बकेश्वर:-
यह ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र प्रांत में नासिक से 30 किलोमीटर दूर पश्चिम में स्थित है। इस ज्योतिर्लिंग की स्थापना के विषय में शिवपुराण में यह कथा वर्णित है-

एक बार महर्षि गौतम के तपोवन में रहने वाले ब्राह्मणों की पत्नियाँ किसी बात पर उनकी पत्नी अहिल्या से नाराज हो गईं। उन्होंने अपने पतियों को ऋषि गौतम का अपकार करने के लिए प्रेरित किया। उन ब्राह्मणों ने इसके निमित्त भगवान्‌ श्रीगणेशजी की आराधना की।

उनकी आाधना से प्रसन्न हो गणेशजी ने प्रकट होकर उनसे वर माँगने को कहा उन ब्राह्मणों ने कहा- 'प्रभो! यदि आप हम पर प्रसन्न हैं तो किसी प्रकार ऋषि गौतम को इस आश्रम से बाहर निकाल दें।' उनकी यह बात सुनकर गणेशजी ने उन्हें ऐसा वर माँगने के लिए समझाया। किंतु वे अपने आग्रह पर अटल रहे।

अंततः गणेशजी को विवश होकर उकी बात माननी पड़ी। अपने भक्तों का मन रखने के लिए वे एक दुर्बल गाय का रूप धारण करके ऋषि गौतम के खेत में जाकर रहने लगे। गाय को फसल चरते देखकर ऋषि बड़ी नरमी के साथ हाथ में तृण लेकर उसे हाँकने के लिए लपके। उन तृणों का स्पर्श होते ही वह गाय वहीं मरकर गिर पड़ी। अब तो बड़ा हाहाकार मचा।
सारे ब्राह्मण एकत्र हो गो-हत्यारा कहकर ऋषि गौतम की भर्त्सना करने लगे। ऋषि गौतम इस घटना से बहुत आश्चर्यचकित और दुःखी थे। अब उन सारे ब्राह्मणों ने कहा कि तुम्हें यह आश्रम छोड़कर अन्यत्र कहीं दूर चले जाना चाहिए। गो-हत्यारे के निकट रहने से हमें भी पाप लगेगा। विवश होकर ऋषि गौतम अपनी पत्नी अहिल्या के साथ वहाँ से एक कोस दूर जाकर रहने लगे। किंतु उन ब्राह्मणों ने वहाँ भी उनका रहना दूभर कर दिया। वे कहने लगे- 'गो-हत्या के कारण तुम्हें अब वेद-पाठ और यज्ञादि के कार्य करने का कोई अधिकार नहीं रह गया।' अत्यंत अनुनय भाव से ऋषि गौतम ने उन ब्राह्मणों से प्रार्थना की कि आप लोग मेरे प्रायश्चित और उद्धार का कोई उपाय बताएँ।

तब उन्होंने कहा- 'गौतम! तुम अपने पाप को सर्वत्र सबको बताते हुए तीन बार पूरी पृथ्वी की परिक्रमा करो। फिर लौटकर यहाँ एक महीने तक व्रत करो। इसके बाद 'ब्रह्मगिरी' की 101 परिक्रमा करने के बाद तुम्हारी शुद्धि होगी अथवा यहाँ गंगाजी को लाकर उनके जल से स्नान करके एक करोड़ पार्थिव शिवलिंगों से शिवजी की आराधना करो। इसके बाद पुनः गंगाजी में स्नान करके इस ब्रह्मगरी की 11 बार परिक्रमा करो। फिर सौ घड़ों के पवित्र जल से पार्थिव शिवलिंगों को स्नान कराने से तुम्हारा उद्धार होगा।

ब्राह्मणों के कथनानुसार महर्षि गौतम वे सारे कार्य पूरे करके पत्नी के साथ पूर्णतः तल्लीन होकर भगवान्‌ शिव की आराधना करने लगे। इससे प्रसन्न हो भगवान्‌ शिव ने प्रकट होकर उनसे वर माँगने को कहा। महर्षि गौतम ने उनसे कहा- 'भगवान्‌ मैं यही चाहता हूँ कि आप मुझे गो-हत्या के पाप से मुक्त कर दें।' भगवान्‌ शिव ने कहा- 'गौतम ! तुम सर्वथा निष्पाप हो। गो-हत्या का अपराध तुम पर छलपूर्वक लगाया गया था। छलपूर्वक ऐसा करवाने वाले तुम्हारे आश्रम के ब्राह्मणों को मैं दण्ड देना चाहता हूँ।'

इस पर महर्षि गौतम ने कहा कि प्रभु! उन्हीं के निमित्त से तो मुझे आपका दर्शन प्राप्त हुआ है। अब उन्हें मेरा परमहित समझकर उन पर आप क्रोध न करें।' बहुत से ऋषियों, मुनियों और देवगणों ने वहाँ एकत्र हो गौतम की बात का अनुमोदन करते हुए भगवान्‌ शिव से सदा वहाँ निवास करने की प्रार्थना की। वे उनकी बात मानकर वहाँ त्र्यम्ब ज्योतिर्लिंग के नाम से स्थित हो गए। गौतमजी द्वारा लाई गई गंगाजी भी वहाँ पास में गोदावरी नाम से प्रवाहित होने लगीं। यह ज्योतिर्लिंग समस्त पुण्यों को प्रदान करने वाला है।






08 जनवरी, 2013

Aquarius2013

2013
Work and profession
This year is promising strong probability of sudden financial gains. Work patiently for becoming successful. Those doing business are advised to expand their business by investing vigorously. The enhanced confidence of students shall help them to do reasonably well in their education. Their performance in this year shall be better as compared to last year.
Wealth
This year shall be auspicious for your financial position. The probability of losses is almost negligible. There shall be increase in your savings. Therefore you are advised to invest on share market, lottery and speculation. The expenses shall be less in proportion to your income. Money shall get spent in auspicious deeds. This year is auspicious for investing on land, house and vehicle.
Family and social life
The first half of the year indicates that there shall be an atmosphere of peace and harmony at home. Some religious ceremony shall take place at your home. Probability of child birth and marriage is indicated. All family members shall support and cooperate you continuously. The cooperation of your life partner shall make you feel enthusiastic by making your life more balanced.
Health
There won't be any big health problem in this year. Your working efficiency shall increase. This would be better as compared to the previous year. There is not any indication of any type of mental tension too so you shall remain physically as well as mentally fit throughout the year. You are advised to do exercise regularly so that problems like stress and work pressure does not affect you.
Career and competitive exams
There is no need to change your job or business this year as it shall not yield highly beneficial results for the up gradation of your skills in competitive examinations. Stability in business is indicated so it shall be better to expand your existing business only. Those seeking admission in reputed institutes for higher education are likely to get favourable results.
Travel
Your long cherished dreams of going on pilgrimage shall get fulfilled this year. You are likely to get desirable transfer too. Journeys towards West shall prove beneficial. You might have to go abroad regarding your job, work or business. Abroad journey shall be exciting and beneficial.
Suggested remedies
The transit of Jupiter in 5th house in the latter half of the year shall make you more religious thereby involving you in religious activities. Respect your Gurus, teachers and guides. You would be helping the poor and might perform religious Anushthan like AkhandRamayanPaath or Hawan etc. which would enhance your reputation.

31 दिसंबर, 2012

2013 Aquarius Horoscope - Based on Moon Sign



2013 Aquarius Horoscope - Based on Moon Sign

2013 would be a promising year. After a long time your ideas and thinking would prevail over what you do, rather than having to succumb to circumstances or following the ideas and plans of others.
You will feel empowered and more in control now. Your luck will rise while your personality will emerge as powerful & in control now. An exceptional level of travel would take place this year too.
This year you will develop a special interest in religious matters. The focus might be to move up the social ladder through religion. Some very high expenses could come about in religious matters too.
You would need to be careful about how you deal with family & people around you, since a tendency to be rude could develop this year. You could be unnecessarily aggressive with people around you.
Relations with siblings, especially younger siblings could deteriorate. Some amount of controversy could come about. At the same time pain in arms or minor injury is possible. You should be cautious during April & May 2013.
Aquarius 2013 Money & Family Horoscope - Gains from real estate or other such fixed sources could come up now. The turbulence in force in domestic matters at the beginning of the year would settle down by the end of January. Family life would be very happy beyond that. You will be connected with the extended family in the period till May 2013.
June 2013 will be an exceptional move forward for you. It will be a great period for children & their progress.
If applicable, birth or conception of a child possible this year, after June 2013. Children would do exceptionally well in studies or their career.
After June 2013, your mind will turn very sharp & a new wave of ideas would strike you . Creativity would be very high this year.
A spate of new ideas would begin after the 7th November 2013. It would boggle your mind but a lot will happen during this phase till the end of the year.
You should take bold steps and accept any challenges that come up. Acting on such challenges would hold the key to your success this year.

Aquarius 2013 Career Horoscope - You are likely to be lucky this year but you should not depend on your luck too much as chances of being let down, when you need luck the most is also possible. You are likely to hold a lot of money & lose funds at your disposal this year. Efforts should be made to conserve the money & keep the presence of such money a secret from others, as you could become a victim of unnecessary borrowings or a target of various schemes. Religious donations could become a drain too if you are not conscious. Substantial gains on travels & at an overseas destination will become possible in the second half of the year.
Health of an elderly male or father could cause concerns this year. You need to keep a close watch on health of elders as well as your own health this year. Older investments or contacts with people in authority will become a source of gain too.

Chances of wielding political power or being in the company of politically connected people will bring in a lot of gains too this year.
Overall therefore 2013 will usher in a higher level of luck, better financial gains & a higher status. Your mind will generate a whole lot of new ideas and bring on a new phase of growth for you.
You should avoid excessive or unnecessary travel, as it could be a drain on your expenses.
Aquarius 2013 January Horoscope:
A progressive & gainful period would run till the 14th January 2013. You will enjoy life and get gains from various aspects at this time. Friends would be high on your agenda till the 14th January 2013. Beyond the 14th January 2013, a dip in activity and stamina could be felt. You might feel tired or sleepy often. Expenses will rise. You should avoid too many commitments or expenses after the 14th January 2013. Avoid the tendency to get into arguments with influential people.
Aquarius 2013 February Horoscope:
The period of low activity, low immunity and energy would continue till the 12th February 2013. You should continue keeping away from controversy connected with high placed people. A revival of activity and position would come after the 12th February 2013. Ego would remain high, while there could be issues about competition with people close to you. Anger & diet should be controlled after the 12th February 2013.
Aquarius 2013 March Horoscope:
High activity phase will run till the 14th March 2013. You should deal with people judicially throughout this period as ego or short tempered behavior could spoil matters for you. A gainful period would commence after the 14th March 2013.You should guard against facial illnesses during this time. You should also weigh your words well now, as some people close to you could take offence.
Aquarius 2013 April Horoscope:
Ego in speech would be a tendency & you should guard against the same till the 14th April 2013. There would be some dental illnesses possible too. Financial gains would be good till the 14th April 2013 too. You will get into a vibrant period after the 14th April 2013. Growth in new areas would become possible too. It would be a positive time after the 14th April 2013, where you will be able to meet many new people.
Aquarius 2013 May Horoscope:
The month would open with a positive outlook as you will be in an outgoing mood and have an easy ability to promote work. Networking skills would be well honed and positive. There would be change after the 14th May 2013 as you will find strength in what you do and be able to take a stand. There could be issues with the extended family while there would be gains in real estate. Happiness about home, cars etc possible.
Aquarius 2013 June Horoscope:
Issue could continue with family while you will make good progress at work. Your status would rise despite pressures till the 15th June 2013. Worry about children and marked rise in ego possible after the 15th June 2013. You will find some very smart gains from investments during this time. Be cautious about the relationship with your father now.
Aquarius 2013 July Horoscope:
Ego & general level of conflict possible during this time till the 16th July 2013. You will make some good gains in older investments now too. Caution about the relationship with father & children should be continued too till the 16th July 2013. A rise in support from your seniors as well as people in government positions possible too. Issues could come up with friends after the 16th July 2013.
Aquarius 2013 August Horoscope:
work would do well and you will find growth in most of the areas that you work on till the 16th August 2013. You should avoid animosity with people close to you. Aggression with superiors in work environment could back fire. 16th August 2013 onwards you could see a rise in opposition to your ideas. Partnerships could feel some amount of ego & issues. Ego hassles with spouse could rise too, after the 16th August 2013.
Aquarius 2013 September Horoscope:
Pressures in joint areas of work would remain high till the 16th September 2013. There would be issues in marriages too. You need to cross this period cautiously. Further energy levels and stamina could fall after the 16th September 2013. There could be lower immunity, which could create some challenges in health matters. Avoid very heavy commitments for the second of half of this month & the first fortnight of the coming month.
Aquarius 2013 October Horoscope:
low energy will continue this month, till the 17th October 2013. Some unnecessary ego in speech as well as issues with the extended family possible till the 17th October 2013 too. 17th October 2013 onwards you will find very good growth as well as rise in your luck. There would be higher income and better health. The dip in energy will give way to a robust period in the second half of the month.
Aquarius 2013 November Horoscope:
luck will be high while progress will be good this month. You will be religiously inclined this month till the 16th November 2013. Travel will bring in gains too, till the 15th November 2013. Career progress would take off significantly after the 16th November 2013. You will do well at work. Governmental sources as well as people in authority would favor you well. You will be in control of all you do and exert authority after the 16th November 2013.
Aquarius 2013 December Horoscope:
Career progress will be high & you will make your point & position in life very clear till the 16th December 2013. This would be a very good month. You will make all round progress. Gains & income will jump up after the 16th December 2013. Socially it would be a rewarding period as you will have a great time socially as well as with friends. You will make gains from government or high placed officials after the 16th December 2013.


अनूठा संयोग: पिता और बेटी एक साथ बने कलेक्टर

देश के प्रशासनिक इतिहास में यह अपनी तरह की अनूठी घटना है। दरअसल, पिता-पुत्री के कलेक्टर बनने के तो कई उदाहरण मिल जाएंगे, लेकिन एक ही समय में दोनों के कलेक्टर बनना संयोग ही है। 
 
राजस्थान के आरएएस अधिकारी शिव कुमार अग्रवाल बूंदी के कलेक्टर हैं, जबकि उनकी बेटी आईएएस अफसर शालिनी गुजरात के तापी में। शिवकुमार इसी साल सितंबर में कलेक्टर बनाए गए तो कुछ दिन बाद अक्टूबर में उनकी बेटी भी कलेक्टर बन गई। 
 
शिव कुमार अग्रवाल का कहना है कि उनके लिए जीवन में बेटी का कलेक्टर बनना सबसे बड़ी खुशी है। उनकी बेटी शालिनी ने कहा कि उनके साथी अधिकारियों को जब जानकारी मिली तो सबने कहा कि अलग-अलग समय तो पिता और बेटी कलेक्टर बनते देखे और सुने हैं, लेकिन यह तो सुखद आश्चर्य है। वे कहती हैं कि उन्हें अपने पिता के प्रशासनिक अनुभवों का काफी फायदा मिलता है।

कुंभ: जीवन को उन्नति देंगे शनि और राहु

कुंभ: जीवन को उन्नति देंगे शनि और राहु

पं. केवल आनंद जोशी।।

कुंभ ( Aquarius)
(नामाक्षरः गु, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द)


वर्ष 2013 में सारे साल मूल त्रिकोण राशि का शनि और राहु आपके भाग्यस्थान में संचार करते हुए और जीवन को उन्नति देते हुए बौद्धिक संसर्ग को बढ़ाने में सक्रिय रहेंगे। राशि स्वामी शनि जनवरी से जुलाई तक नवम स्थान में रहकर अपने उत्तम फल प्रदान करेगा। 31 मई से वर्ष के अन्त तक बृहस्पति पंचम स्थान में रहकर आपके कारोबार, आजीविका, दाम्पत्य और गृहस्थ जीवन को अच्छे फलों से प्रभावित करेगा। बृहस्पति का संचार लगभग पूरे वर्ष आपके लिए मददगार और अरिष्ट नाशक सिद्ध होगा। शनि की कृपा से कुंभ जातक आजीवन लाभान्वित होते हैं। लेकिन शनि देव संघर्षशील जीवन के भी कारक हैं। सब कुछ ठीक-ठाक चलते हुए भी कभी-कभी ऐसा महसूस होगा कि कहीं पर गड़बड़ हो रही है। वफादारों के बीच में कुछ ऐसे भी लोग शामिल होते हैं, जो भीतराघात करके अचानक आक्रमण करते हैं। ऐसी स्थिति में भी आप कभी-कभी पड़ सकते हैं। लेकिन आपकी सूझ-बूझ, शान्ति एवं धैर्य रखने की शक्ति से सभी झंझट एक-एक करके समाप्त होते रहते हैं। कुंभ जातकों को प्रभावशाली व्यक्तियों, सिद्ध पुरुषों और सन्त-महात्माओं आदि का आशीर्वाद मिलता रहता है। ऐसे ही अनेक अवसर इस साल जनवरी से मार्च के बीच में आपको मिलेंगे। आपका मनोबल बढ़ेगा। जीवन में आने वाली आंधी और तूफान आपके लिए एक चुनौती न होकर रोजमर्रा की बात हो सकती है। इन सबके बीच से सही-सलामत बाहर निकलने में शनि महाराज का विशेष योगदान आपको वर्ष 2013 के पूर्वार्ध में अवश्य मिलेगा।

इस साल जब शनि अपनी नीच राशि पर दृष्टिपात करेगा, तो आपके पारिवारिक जीवन पर भी असर पड़ सकता है। कुछ जातकों को दाम्पत्य जीवन में परेशानी आ सकती है। लेकिन यह सब एक दैवी संयोग होगा कि जुलाई और अगस्त तक सब कुछ एक तरफ हट जाएगा। वर्ष के अन्तिम दो-तीन महीने बृहस्पति के प्रभाव से बेहतरीन सिद्ध होंगे। उच्च शिक्षा प्राप्त तकनीकी एवं गैर तकनीकी ज्ञान और अनुभव से युक्त जातकों के लिए अन्तरराष्ट्रीय स्तर के अवसर मिल सकते हैं। यदि सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में आजीविका कर रहे हैं, तो पदोन्नति के अवसर भी जरूर ही आपकी आमदनी में वृद्धि कर सकते हैं। जिन जातकों को परिवार एवं सन्तान पक्ष से लगातार हानि हो रही है, उनकी स्थिति में भी वर्ष के अन्त तक मनोवांछित सुधार होने की उम्मीद है। यदि आप सन्तुलित जीवन की कामना करते हैं, तो उसे अपनाने के लिए अपनी आदतों में भी फेर-बदल करना होगा। सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े कुंभ जातक इस साल उच्च स्तर के अनुबन्ध और कार्यक्षेत्र में अपनी धाक जमा सकते हैं। यदि आप राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियों में भी शामिल हो रहे हैं, तो आपको सभी नवग्रहों का शुभ प्रभाव देखने में मिलेगा। राजनीति और शासन सत्ता से जुड़े कुंभ जातक इस साल और भी बड़े पद पर सुशोभित हो सकते हैं। किशोर एवं युवा कुंभ जातकों को नियमित रूप से परिश्रम करने की वृत्ति को अपनाना होगा। अपव्यय और कुसंगति से बचना होगा। मान-सम्मान एवं जरूरत की आपूर्ति के लिए आप छोटे से छोटा कार्य भी जारी रखेंगे तो आपकी नाव अवश्य ही पार लग जाएगी। दाम्पत्य जीवन में सभी कुंभ जातक खरे नहीं उतरते हैं। इसके लिए मूंगा-माणिक या पुखराज धारण करने की सलाह दी जाती है। शनि यंत्र का नियमित पूजन करना भी सभी के लिए लाभप्रद सिद्ध होगा। महिलाओं के लिए यह साल दोहरे काम से लाभ देने में समर्थ है। घर-परिवार की सुरक्षा के अलावा कार्यक्षेत्र में भी आपका वर्चस्व कायम होगा। अधिकार और प्रतिष्ठा का पद मिलेगा। अनेक लोगों को नियंत्रित करने की शक्ति भी आपके अन्दर प्रवेश करेगी। धन का संचय भी होगा और जमीन-जायदाद में भी कुंभ जातक निवेश कर सकेंगे।

अनेक कुंभ जातकों को नफे-नुकसान के दायरे से बाहर हट कर काम करना होगा। चूंकि शनि महाराज आने वाले दो तीन वर्षों तक अपनी या आपकी कर्म राशि में जाएंगे, तो उन लोगों पर भारी पड़ेंगे जो पहले से ही चारों तरफ से दबे हुए हैं। शनि यंत्र और नवग्रह यंत्र की स्थापना करके प्रतिदिन जौं और तिल से शनि का अभिषेक करें। तेल और मोटे अनाज का दान करें। नीलम धारण करने से भी राहत मिलेगी। लेकिन रत्न का पूर्व परीक्षण और धारण करने की विधि सही होनी चाहिए।


महीने वार भविष्यफल
जनवरी:
इस महीने का संपूर्ण भाग शक्तिशाली गोचर से युक्त है। देश-विदेश की यात्रा या संपर्कों के माध्यम से आजीविका एवं व्यापार में उन्नति पाएंगे। समतुल्य लोगों में साख बढ़ेगी। किसी नए काम की प्रेरणा से धन और समय का निवेश भी सुनिश्चित होगा। व्यय भाव में कमजोर सूर्य की स्थिति से आप आलस्य एवं दरिद्रता के शिकार होंगे। परिवार के बीच अनावश्यक झगड़े से खिन्नता होगी। इसी कारण धन की आवक भी समय पर नहीं हो पाएगी।

फरवरी: इस महीने के शुरू में मन, कर्म और वचन से कार्यरत रहने पर महत्वाकांक्षाओं की भूमिका बनाने में सक्षम होगा। कुछ जातकों को हल्का-फुल्का नुकसान या पथ्य-परहेज न करने के कारण स्वास्थ्य विकार हो सकता है। पर अल्पकालीन कष्टों के साथ-साथ दीर्घकालीन सुख-सुविधाएं इस महीने सभी कुंभ जातकों को प्राप्त होंगी। बौद्धिक प्रयासों में सफलता और श्रेय मिलेगा। बुरे से बुरा व्यक्ति भी सतर्कता के कारण आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। शासन सत्ता से जुड़े लोगों व चुगलखोरों से अलग रहने की चेष्टा करें।

मार्च: इस महीने के शुरू के दिन सोच-विचारों और सभा-समारोहों की आवाजाही में बीतेंगे। कुछ जातकों को स्वदेश या परदेश की यात्रा भी अपने कार्यक्रम में शामिल करनी पड़ेगी। बौद्धिक स्तर के मकर राशि के जातकों के लिए यह महीना विशेष प्रेरणाप्रद और उत्साहजनक रहेगा। नए-नए विषयों पर आपके विचार आमंत्रित होंगे। मनोरंजन एवं व्यावसायिक कार्यक्रमों में लाभदायक उपलब्धियां मिलेंगी। महीने के मध्य में सूर्य कुटुंब स्थान में प्रवेश करेगा। उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा। मनपसंद की जगहों पर नियुक्ति होगी।

अप्रैल: इस महीने के शुरुआती दिन पर्याप्त शुभ गोचर से संपूरित हैं। व्यापारिक जीवन में आश्चर्यजनक उपलब्धियां मिलेंगी। सत्य और न्याय के प्रति आपकी प्रतिबद्धता बनी रहेगी। गलत आचरण एवं भ्रष्टाचार से लड़ने की शक्ति बढ़ेगी। किसी महत्वपूर्ण विवाद में घिरे रहने के बावजूद लोग आपकी निष्ठा पर संदेह नहीं व्यक्त कर पाएंगे। यदि आप पुलिस, सेना, सुरक्षा संबंधी कार्यों या निजी संस्थानों के प्रशासन एवं प्रबंध कार्यों से जुड़े हैं तो प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आपका मूल्यांकन बढ़-चढ़ कर होगा। आप पुरस्कृत भी हो सकते हैं।

मई: इस मास का पूर्वार्ध विभिन्न क्षेत्रों में आपकी सफलताओं को संपादित करेगा। यदि आप अंतरराष्ट्रीय मामलों में रुचि रखें, तो किसी दूर देश का काम-काज या कारोबार भी आपके कार्यक्षेत्र से जुड़ सकता है। इस महीने का पूर्वार्ध अत्यंत लाभदायक और अवसरों की तलाश में रहने वाले जातकों के लिए सफलतासूचक है। अत: तन-मन से जुट जाने पर आप जटिल से जटिल समस्या को भी सुलझा सकने में कामयाब होंगे। इस महीने का उत्तरार्ध कुछ विलंब और अवरोधजनक है। अत: समय की धारा को परखते हुए व्यग्रता व उत्तेजना से बचें।

जून: इस मास के प्रथम दो सप्ताह के दौरान चौथा सूर्य शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा दे सकता है। आपके काम-काज और कार्यशैली को एक झटका जैसा लग सकता है। जिनके प्रति आप सदैव उदार रहे हैं, वे ही लोग आपके प्रतिपक्ष में रहकर सिर दर्द का कारण बनेंगे। इस महीने का उत्तरार्ध भी काफी हद तक नकारात्मक परिणामों का सूचक है। ऐसे समय में शारीरिक व मानसिक तनाव दूर करने के लिए जोखिमपूर्ण कार्यों से बचना हितकर होगा। आर्थिक कष्टों के निपटारे में सट्टे व गलत योजना में शामिल होना खतरनाक होगा।

जुलाई: इस महीने का पूर्वार्ध अनेक प्रकार के बदलावों का सूचक होगा। घर, दफ्तर या कार्यक्षेत्र का स्वरूप एवं साजो-सामान बदलेगा। आजीविका संलग्न जातकों का स्थानांतरण या प्रवास भी संभव है। अनेक जातक अपने पुराने माहौल को त्याग कर नए वातावरण में प्रवेश करने की भरसक चेष्टा करेंगे। महीने के उत्तरार्ध में आर्थिक नियोजनों में दिलचस्पी रहेगी। पूर्व समय में किए गए जमा-पूंजी के लाभ इस दौरान मिल सकते हैं। कुछ हद तक पारिवारिक असंतुलन और आर्थिक व्यय का दबाव चिंतित रखेगा।

अगस्त: इस महीने के पूर्वार्ध तक अशुद्ध गोचर की प्रवृति कायम रहेगी। पर्याप्त धन की आवक होने के बावजूद बढ़ते खर्च से परेशान रहेंगे। भरसक चेष्टाओं के बाद भी हाथ में आता हुआ धन रुक जाएगा। मशीनरी उपकरण अथवा वाहन आदि में खराबी या मार्ग दुर्घटना का भय रहेगा। नियम-कानून के प्रसंग भी अर्थदंड दे सकते हैं। मास के अंत में एकाएक चिंताएं मिट जाएंगी। न चाहते हुए भी अवांछित लोगों से मदद लेनी पड़ सकती है। किसी नीच व्यक्ति से तकरार और बहस के कारण मन की शांति कुछ दिनों के लिए भंग होगी।

सितंबर: इस महीने का पूर्वार्ध पराक्रम में विशेष रुचि पैदा करेगा। आए दिन यात्राओं से थकान महसूस होगी, लेकिन दौड़-भाग के नतीजे कुछ देकर ही जाएंगे। हाथों-पैरों की पीड़ा से मन क्षुब्ध रह सकता है या अधीनस्थजनों से वैमनस्य पैदा हो सकता है। पर सजग और सतर्क रहने से काफी हद तक अप्रिय स्थितियां टल सकती हैं। महीने के अंत में अष्टम सूर्य आनंदवर्धक और योजनाओं में सफलता देने वाला होगा। परिस्थितियां व काम-काज में नियंत्रण। मौलिक चिंतन व लेखन का अवसर मिलेगा। धार्मिक स्थल की यात्रा हो सकती है।

अक्टूबर: इस महीने का पूर्वार्ध सुख-आराम और शांतिदायक वातावरण में गुजरेगा। वस्त्र-आभूषण और बहुमूल्य साजो-सामान की वृद्धि होगी। स्वास्थ्य और धन के मामले में आप निश्चिंत रहेंगे। मकर राशि के अनेक कर्मठ और उद्यमी महानुभाव अपनी वर्ष भर की उपलब्धियों का आकलन करके संतुष्ट रहेंगे। महीने के उत्तरार्ध में कानून और मुकदमे आदि में आपकी विजय होगी। प्रतियोगिता में सफलता से आजीविका का मामला हल हो सकता है। कुल मिलाकर वर्ष का समापन उत्साहजनक वातावरण में होगा।

नवंबर: इस मास के आरंभ में राशिपति शनि वह तमाम सुख-साधन प्रदान करता रहेगा, जो आपकी पहुंच और अधिकार क्षेत्र में आते हैं। आजीविका और नौकरी में आपका वर्चस्व कायम होगा। व्यापार में भी प्रगतिगामी अनुबंध और नए कार्यों के प्रति जिज्ञासा फलीभूत होगी। सभी विचारे हुए काम समय पर पूर्ण होंगे। महीने के उत्तरार्ध में व्यापार व साझेदारी में विक्षेप पड़ेगा। आर्थिक जीवन व पार्टनर के प्रति असंतोष का म्लान रहेगा। इस दौरान कुछ भूल जाने या विस्मृति के कारण किसी महत्वपूर्ण लाभ से भी वंचित हो सकते हैं।

दिसंबर: इस महीने के पहले व दूसरे हफ्ते में कुछ सुख-शांति के बावजूद कभी-कभार धन को लेकर अटपटी स्थितियां बनेंगी। विरोधियों व शत्रुओं के पदचाप से घबराहट होगी। मशीनरी व यंत्रों के कारण रख-रखाव में धन का व्यय होगा। यात्रा के दौरान धन और समय नष्ट होने की आशंका रहेगी। इस महीने का उत्तरार्ध पर्याप्त सुधार लाएगा। परिस्थितियां बदलने में देर नहीं लगेगी। हाथ में लिए गए कार्य तेजी से पूरे हो जाएंगे। उत्तम प्रकार के वस्त्र-आभूषण और नए मकान या वाहन की प्राप्ति भी सामान्य उपलब्धियों में गिनी जाएगी।

यादें .....

अपनी यादें अपनी बातें लेकर जाना भूल गए  जाने वाले जल्दी में मिलकर जाना भूल गए  मुड़ मुड़ कर पीछे देखा था जाते ...