28 मार्च, 2011

Mahapandit Rahul Sankrityayan.





Mahapandit Rahul Sankrityayan.
Rahul Sankrityayan (1893 – 1963) was one of the most widely-traveled scholars of India, spending forty-five years of his life on travels away from his home. He became a Buddhist monk (Bauddh Bhikkhu) and eventually took up Marxist Socialism. Sānkrityāyan was also an Indian nationalist, having been arrested and jailed for three years for creating anti-British writings and speeches.
Sankrityayan was given the title of Mahapandit ("Great scholar") for his scholarship and he was both a polymath as well as a polyglot.

Rahul Sankrityayan , first name was  Kedarnath Pandey . Later on he was famous as Rahul Sankrityayan .He was born on 9 April 1893 to an Orthodox Hindu- Bhumihar Brahmin family at Kanaila Village in Azamgarh district, Uttar Pradesh. His father, Govardhan Pandey, was a religious-minded farmer, a typical profession of Bhumihar Brahmins, from the village Kanaila of Azamgarh district in Uttar Pradesh. His mother, Kulawanti, used to stay with her parents at the village of Pandaha, where Kedar was born. He was the eldest of four brothers. He spent part of his childhood in Uttar Pradesh and Bihar states of India. As his mother died at the age of twenty-eight and his father at the age of forty-five, he was brought up by his grandmother. His earliest memories as recorded by him were of the terrible famine in 1897. At age 9, he ran away from home in order to see the world, but later returned.

Sankrityayan only ever received formal schooling at a local primary school, though he later studied and mastered numerous languages independently, as well as learned photography.
Personal Life
Rahul's personal life was also unique and interesting. He was six feet tall, with a wide forehead and broad chest. He had that ancient Hindu Aryan look. He was married when very young and never came to know anything of his child-wife. During his stay in Soviet Russia a second time, accepting an invitation for teaching Buddhism at Leningrad University, he came in contact with a Mongolian scholar Lola (Ellena Narvertovna Kozerovskaya). She could speak French, English, and Russian and write Sanskrit. She helped him in working on Tibetan- Sanskrit dictionary. Their attachment ended in marriage and birth of son Igor. Mother and son were not allowed to accompany Rahul to India after completion of his assignment. It was Stalin's Russia.
Late in life, he married Dr. Kamala, an Indian Nepali lady and had a daughter (Jaya) and a son (Jeta). He accepted a teaching job at a Sri Lankan University, where he fell seriously ill. Diabetes, high blood pressure and a mild stroke struck him. Most tragic happening was the loss of memory. He breathed his last in Darjeeling in 1963.

He studied Pali and Sinhalese languages and started reading Buddhistic texts in the original. He was slowly drawn to Buddhism and changed his name to Rahul (after Buddha's son) Sankrityayan (Assimilator).
After his release, he went to Bihar and worked with Dr. Rajendra Prasad (later President of free India) who became a close friend. In those days social service was part of freedom struggle and he engaged himself in constructive activities laid down by Gandhiji. He became President of Azamgarh District Congress as well.
But the travel bug never left him. He undertook hazardous journey to the forbidden land of Tibet. There were practically no roads. Only nomads and petty merchants traveled with loads on mules. Disguised as a Buddhist bhikku (mendicant), He entered Tibet via Kashmir, Ladak, Kargil and started his journey on foot.
Rahul visited Tibet, three more times. He mastered Tibetan language, wrote Tibetan primers, grammar and Tibetan-Hindi dictionary. Only first part of the last was published posthumously.
He again took to travel and visited Sri Lanka (where he taught Sanskrit), Japan, Korea, China, Manchuria and proceeded to Soviet Russia. He saw a fire temple in Baku and discovered an inscription in Devanagri script. From there he went to Tehran, Shiraz and Baluchistan and finally came to India.
Although he did not have any formal education, in view of his knowledge and command over the subject, University of Leningrad appointed him Professor of Indology in 1937-38 and again in 1947-48.
:: Books ::
He wrote 146 books, some of which are voluminous. Many works remain unpublished. Sankrityayan was a multilingual linguist, well versed in several languages and dialects, including Hindi, Sanskrit, Pali, Bhojpuri, Urdu, Persian, Arabic, Tamil, Kannada, Tibetan, Sinhalese, French and Russian. He was also an Indologist, a Marxist theoretician, and a creative writer. He started writing during his twenties and had written around 150 books and dissertations covering a variety of subjects, including sociology, history, philosophy, Buddhism, Tibetology, lexicography, grammar, textual editing, folklore, science, drama, and politics, many of which were unpublished. He had translated Majjhima Nikaya from Prakrit to Hindi.
One of his most famous books in Hindi is named Volga se Ganga, meaning “(A journey) from Volga to Ganga” and is an attempt to present a fictional account of migration of Aryans from the steppes of the Eurasia to regions around the Volga river; then their movements across the Hindukush and the Himalayas and the sub-Himalayan regions; and their spread to the Indo-Gangetic plains of the subcontinent of India. The book is remarkable for More than ten of his books have been translated and published in Bengali. Mahapandit was awarded Padmabhushan in 1963 and Sahitya Akademi Award in 1958 for his book Madhya Asia ka Itihaas.


25 मार्च, 2011

Sachchidananda Hirananda Vatsyayana 'Agyeya'






Sachchidananda Hirananda Vatsyayana 'Agyeya'
(March 7, 1911 – April 4, 1987)
The great personality of Indian freedom struggle, author various books, editor of various magazines Mr.Sachchidananda Hirananda Vatsyayana was born in my district Deoria , on March 7, 1911 at Kushinagar District : Deoria ,Uttar .Pradesh.( Now Kushinagar has been made a new district) His father was an archaeologist, and an expert in the Sanskrit language. His childhood was spent in many different places, including Lucknow, Jammu, and Srinagar.
He studied science for Intermediate at Madras Christian College, and passed out in 1927, thereafter he studied at Forman Christian College, Lahore, where he did his B.Sc. in 1929, and joined M.A. English, but couldn't complete his studies as soon he joined the Indian freedom movement activities, and spent his next six years, 1930 to 1936, in various prisons.
He was  popularly known by his pen-name Agyeya ("Beyond comprehension"). Agyeya  was a pioneer of modern trends not only in the realm of Hindi poetry, but also fiction, criticism and journalism. He was one of the most prominent exponents of the Nayi Kavita (New Poetry) and Prayogvad (Experimentalism) in Modern Hindi literature, edited the 'Tar Saptaks', a literary series, and started his own Hindi weekly, Dinaman. Agyeya also translated some of his own works, as well as works of some other Indian authors to English.
Career
1930- 1936- He was kept in different prisons.
1936-37 – Editor “Sainik” & “ Vishal Bharat” .
1943-46 - Served British Army.
Agyeya travelled extensively, both in India and abroad. Between 1961 and 1964, he held a visiting faculty position at the University of California, Berkeley.
In 1965, he returned to India and became editor of the weekly Dinaman. When the members of the Hungry generation or Bhookhi Peerhi movement were arrested and prosecuted for their anti-establishment writings, 'Ajneya' through Dinmaan relentlessly supported the young literary group of Kolkata till they were exonerated.
He remained in India till 1968, before embarking on a trip to Europe. In 1969 he returned to Berkeley as Regents Professor, and continued there till June, 1970. In 1976, he had an 8 month stint at Heidelberg University, as a visiting professor.
He died on April 4, 1987 in New Delhi.
Agyeya was recipient of following prestigious awards.

19 मार्च, 2011

होली के गीत/ भोजपुरी/ फगुआ गीत /


होली के गीत/  भोजपुरी/ फगुआ  गीत / 


१.
धनि-धनि ए सिया रउरी भाग, राम वर पायो।
 लिखि  चिठिया नारद मुनि भेजे, विश्वामित्र पिठायो।
साजि बरात चले राजा दशरथ,
जनकपुरी चलि आयो, राम वर पायो।
वनविरदा से बांस मंगायो, आनन माड़ो छवायो।
कंचन कलस धरतऽ बेदिअन परऽ,
जहाँ मानिक दीप जराए, राम वर पाए।
भए व्याह देव सब हरषत, सखि सब मंगल गाए,
राजा दशरथ द्रव्य लुटाए, राम वर पाए।
धनि -धनि ए सिया रउरी भाग, राम वर पायो।

२.
बारहमासा
शुभ कातिक सिर विचारी, तजो वनवारी।
जेठ मास तन तप्त अंग भावे नहीं सारी, तजो वनवारी।
बाढ़े विरह अषाढ़ देत अद्रा झंकारी, तजो वनवारी।
सावन सेज भयावन लागतऽ,
पिरतम बिनु बुन्द कटारी, तजो वनवारी।
भादो गगन गंभीर पीर अति हृदय मंझारी,
करि के क्वार करार सौत संग फंसे मुरारी, तजो वनवारी।
कातिव रास रचे मनमोहन,
द्विज पाव में पायल भारी, तजो वनवारी।
अगहन अपित अनेक विकल वृषभानु दुलारी,
पूस लगे तन जाड़ देत कुबजा को गारी।
आवत माघ बसंत जनावत, झूमर चौतार झमारी, तजो वनवारी।
फागुन उड़त गुलाब अर्गला कुमकुम जारी,
नहिं भावत बिनु कंत चैत विरहा जल जारी,
दिन छुटकन वैसाख जनावत, ऐसे काम न करहु विहारी, तजो वनवारी। 
 गांव की गोरी प्रियतम के होली में घर न आने पर कह उठती है -

फागुन मास नियरैलइलै हो रामा
सजन घर नाहीं
अमवां में आइल मन्जरियां
उड़ी-उड़ी रस भंवरा ले जाय
पी-पी करे कोइ‍लरिया हो रामा
तन विरह अगिनी जलाय
सजन घर नाहीं।
 ब्रज बाला लाल गुलाल में पग जाती हैं। रसखान जी गा उठते हैं:-

जाहू न कोऊ सखी जमुना जल रोके खड़े मग नंद को लाला।
नैन नचाई चलाई जितै रसखानि चलावत प्रेम को भाला।।
मैं जो गई हुती बैरन बाहर मेरी करी गति टूटि गौ माता।
होरी भई के हरी भए लाल कै लाल गुलाल पगी ब्रजबाला।।

 गांव का रसिक भी गा उठता है:-

होरी खेले कन्हैया बिरज में-2
केकरा हाथे लाल रंग शोभे
केकरा हाथे पिचकारी
राधा के हाथे लाल रंग शोभे
कन्हैया हाथे पिचकारी।।
क्या पशु-पक्षी, मानव, पेड़-पौधे सभी में नव उल्लास का संचार पनप उठता है। गांव की नवयुवती का पति खेतों में काम करके थका हुआ आया है और सो गया है। वह उसे जगाती है होली के रंग में रंगने के लिए, किंतु वह जागता नहीं है तो वह गा उठती है-

उड़ी-उड़ी कागा झुलनियां पर बैठे
झुलनी का रसवा ले भागा
मारे सईयां अभागा न जागा

02 मार्च, 2011

महा शिव रात्रि .२.३.२०११



महा शिव रात्रि .२.३.२०११
आज महाशिव रात्रि है.मेरे जीवन में शिव रात्रि का कुछ विशेष महत्त्व है. २८ जनवरी १९७६ को गोरखपुर से मेरी शादी की बारात लौटी थी. उस दिन भी शिवरात्रि थी. २० फरवरी १९८३ को मुझे पुणे में रहने के लिए फ्लैट मिल गया था . ३१६, विजयश्री अपार्टमेन्ट ,नारायण पेठ पुणे, उस दिन भी शिवरात्रि थी .हो भी क्यों न ? मेरा नामकरण भी तो बाबा जी ( हमारे पितामह स्वर्गिव श्री सीता राम तिवारी ) के रामेश्वरम तीर्थ यात्रा से जुड़ा हुआ है.  उन्होंने ने ही यह नाम दिया था.

आज तक निम्न ज्योतिर्लिंगों का ही दर्शन प्राप्त हो सका है.
१. कशी विश्वनाथ.
२. सोमनाथ

३. भीमाशंकर
४. त्ययाम्ब्केश्वर
५.उज्जैन

६. ओंकारेश्वर



॥शिवरात्रि व्रतं नाम सर्वपापं प्रणाशनम्। आचाण्डाल मनुष्याणं भुक्ति मुक्ति प्रदायकं॥

 फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को शिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। वैसे तो शिवरात्रि हर मास में आती है। परंतु फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को ही महाशिवरात्रि कहा गया है। इस व्रत मे त्रयोदशी विद्धा (युक्त) चतुर्दशी तिथि ली जाती है। माना जाता है कि सृष्टि के प्रारंभ में इसी दिन मध्यरात्रि में भगवान् शिव का ब्रह्मा से रुद्र के रूप में अवतरण हुआ था और यह भी मान्यता है की श्री शिव की लिंग स्वरुप उत्त्पत्ति इसी तिथि पर हुई थी | प्रलय की वेला में इसी दिन प्रदोष के समय भगवान शिव तांडव करते हुए ब्रह्मांड को तीसरे नेत्र की ज्वाला से समाप्त कर देते हैं। इसीलिए इसे महाशिवरात्रि अथवा कालरात्रि कहा गया। शिव का शाब्दिक अर्थ है "कल्याण"। शिव सर्वस्व शरणागत का कल्याण करने वाले हैं। अत: महाशिवरात्रि पर शिव की साधना व सिद्धि के सरल उपाय करने से ही इच्छित सुख की प्राप्ति होती है। तीनों भुवनों की अपार सुंदरी तथा शीलवती गौरां को अर्धांगिनी बनाने वाले शिव के विवाह की रात्रि के रूप में भी इस तिथि की मान्यता है जिसमे शिव अपने समस्त गण, प्रेतों व पिशाचों आदि से घिरे रहते हैं। शरीर पर चिता भस्म, कंठ में विषैले सर्पो का हार सुशोभित , कंठ में विष, जटाओं में जगत-तारिणी पावन गंगा तथा माथे में प्रलयंकर ज्वाला है। नंदी अर्थात बैल को वाहन स्वरुप में स्वीकार करने वाले शिव भक्तों का मंगल, कल्याण व हर प्रकार से कस्ट करने हेतु सदैव तत्पर रहते है व श्री-संपत्ति प्रदान करते हैं। शास्त्रों के अनुसार एक बार माँ पार्वती ने भगवान श्री शिव से पूछा, 'ऐसा कौन सा श्रेष्ठ तथा सरल व्रत-पूजन तिथि व विधान है, जिससे मृत्यु लोक के प्राणी आपकी कृपा सहज ही प्राप्त कर लेते हैं?' तब स्वयं भगवान श्री शिव ने इस महान व्रत की महिमा का व्याखान दिया |  गरूड़, स्कंद, अग्नि, शिव तथा पद्म पुराणों में महाशिवरात्रि का वर्णन मिलता है व इस पर्व की विशेषता,महत्ता दर्शाती कई सारी पौराणिक कथाये भी मिलती है। यद्यपि सर्वत्र एक ही प्रकार की कथा नहीं है, परंतु सभी कथाओं की रूपरेखा लगभग एक समान है। हिन्दू सनातन परम्परा में चार रात्रियो का विशेष उल्लेख मिलता है, दीप पर्व दीपावली जिसे कालरात्रि कहते है, शिवरात्रि महारात्रि है, श्री कृष्ण जन्म अष्टमी मोहरात्रि है, और होली अहोरात्रि है | यह पर्व परम पावन उपलब्धि है जो जीव मात्र को प्राप्त होकर उसके परम भाग्यशाली होने का संकेत व अवसर प्रदान करता है। यह परम सिद्धिदायक उस महान स्वरूप की उपासना का क्षण है जिसके बारे में संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी ने त्रिलोकपति मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मुखारविन्द से कहलवाया है-

'शिवद्रोही मम दास कहावा। सो नर मोहि सपनेहु नहिं भावा।'
किन्तु इसकी उत्कट गुरुता एवं महत्ता को शिवसागर में और ज्यादा विषद रूप में देखा जा सकता है-
'
धारयत्यखिलं दैवत्यं विष्णु विरंचि शक्तिसंयुतम्‌। जगदस्तित्वं यंत्रमंत्रं नमामि तंत्रात्मकं शिवम्‌।'

अर्थात् विविध शक्तियाँ, विष्णु एवं ब्रह्मा जिसके कारण देवी एवं देवता के रूप में विराजमान हैं, जिसके कारण जगत का अस्तित्व है, जो यंत्र हैं, मंत्र हैं। ऐसे तंत्र के रूप में विराजमान भगवान शिव को नमस्कार है।

ज्योतिषीय दृष्टि से चतुदर्शी (14) अपने आप में बड़ी ही महत्वपूर्ण है। इस तिथि के देवता भगवान शिव हैं, जिसका योग 1+4=5 हुआ अर्थात्‌ पूर्णा तिथि बनती है, साथ ही कालपुरूष की कुण्डली में पाँचवाँ भाव प्रेम भक्ति का माना गया है। अर्थात्‌ इस व्रत को जो भी प्रेम भक्ति के साथ करता है उसके सभी वांछित मनोरथ भगवान शिव की कृपा से पूर्ण होते हैं।  ज्योतिषीय गणना के अनुसार सूर्य देव भी इस समय तक उत्तरायण में आ चुके होते हैं तथा ऋतु परिवर्तन का यह समय अत्यन्त शुभ कहा गया हैं।
ज्योतिषीय गणित के अनुसार चतुर्दशी तिथि को चंद्रमा अपनी क्षीणस्थ अवस्था में पहुंच जाते हैं। जिस कारण बलहीन चंद्रमा सृष्टि को ऊर्जा देने में असमर्थ हो जाते हैं। चंद्रमा का सीधा संबंध मन से कहा गया है। अब मन: बलहीन होने पर भौतिक संताप प्राणी को घेर लेते हैं तथा विषाद की स्थिति उत्पन्न होती है। जिससे कष्टों का सामना करना पड़ता है।
चंद्रमा शिव के मस्तक पर सुशोभित है। अत: चंद्रदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए भगवान शिव का आश्रय लिया जाता है। महाशिवरात्रि शिव की परमप्रिय तिथि है। अत: प्राय: ज्योतिषी शिवरात्रि को शिव आराधना कर कष्टों से मुक्ति पाने का सुझाव देते हैं। शिव आदि-अनादि है। सृष्टि के विनाश व पुन:स्थापन के बीच की कड़ी है। प्रलय यानी कष्ट, पुन:स्थापन यानी सुख। अत: ज्योतिष में शिव को सुखों का आधार मान कर महाशिवरात्रि पर अनेक प्रकार के अनुष्ठान करने की महत्ता कही गई है।

त्रिपथगामिनी गंगा जिनकी जटा में शरण एवं विश्राम पाती हैं, त्रिलोक (आकाश, पाताल एवं मृत्यु ) वासियों के त्रिकाल (भूत, भविष्य एवं वर्तमान) को जिनके त्रिनेत्र त्रिगुणात्मक (सतोगुणी, रजोगुणी एवं तमोगुणी) बनाते हैं, जिनके तीनों नेत्रों से उत्सर्जित होने वाली तीन अग्नि (जठराग्नि, बड़वाग्नि एवं दावाग्नि) जीव मात्र का शरीर पोषण करती हैं, जिनके त्रैराशिक तत्वों से जगत को त्रिरूप (आकार, प्रकार एवं विकार) प्राप्त होता है, जिनका त्रिविग्रह (शेषशायी विष्णु, शेषनागधारी शिव तथा शेषावतार रुद्र) त्रिलोक के त्रिताप (दैहिक, दैविक एवं भौतिक) को त्रिविध रूप (यंत्र, मंत्र एवं तंत्र) के द्वारा नष्ट करता है ऐसे त्रिवेद (ऋग्, साम तथा यजुः अथवा मतान्तर से भग-रेती, भगवान-लिंग तथा अर्द्धनारीश्वर) रूप भगवान शिव आज मधुमास पूर्वा प्रदोषपरा त्रयोदशी तिथि को प्रसन्न हो।' ऐसी मनोकामना से श्री शिव को पूजित करे |


दक्षिण भारत का प्रसिद्ध एवं परमादरणीय ग्रन्थ 'नटराजम्‌' अपने इन उपरोक्त वाक्यों में भगवान शिव का सम्पूर्ण आलोक प्रस्तुत कर देता है। उपरोक्त वाक्यों पर ध्यान देने से यह बात विल्कुल स्पष्ट हो जाती है कि मधुमास अर्थात् चैत्र माह के पूर्व अर्थात् फाल्गुन मास की प्रदोषपरा अर्थात त्रयोदशी या शिवरात्रि को प्रपूजित भगवान शिव कुछ भी देना शेष नहीं रखते हैं, अर्थात इस तिथि पर हर प्रकार के वर प्राप्ति व इक्षा पूर्ति, वर सिद्धि,श्री शिव की कृपा से स्वत: ही होती है | महाशिवरात्रि पर्व तपस्या एवं व्रत प्रधान उत्सव है। यह उत्सव व्यक्त से हटकर अव्यक्त में लीन होने का दिन है। भोग से हटकर योग और विकारों से हटकर निर्विकार में गोता लगाकर अपने को डुबाने का उत्सव है। महाभारत में भीष्म पितामह ने युधिष्ठिर को शिव महिमा का वर्णन किया है। शिवरात्रि पर शिव लिंग का पूजन करके शुभ संकल्प विकसित करें अथवा शिव स्वभाव को जाग्रत करें।

ओम या ॐ के 10 रहस्य और चमत्कार

ओम या ॐ के 10 रहस्य और चमत्कार 1.  अनहद  नाद :  इस ध्वनि को  अनाहत  कहते हैं। अनाहत अर्थात जो किसी आहत या टकराहट से पैदा नहीं होती...