24 मार्च, 2012

HOROSCOPE.....



Ascendant:Libra
Sign Elements:Air
Movable
Barren
Water signifies:Rational, Communicative and clever
Movable signifies:Against status quo
Male signifies:Equal Mars and equal Venus, action and love in harmony
General Characteristics


Persons born under Libra have a keen foresight and reason out things from the standpoint of their own views. Firm in conviction and unmoved by mean motives, they are somewhat susceptible to the feelings of other's minds. They are more idealists than realists or practical and often contemplate upon schemes like building castles in the air. They are usually not sensitive to what others say of them. But as political leaders and religious reformers they exert tremendous influence over the masses and sometimes their zeal and enthusiasm win entire masses over. The love excitement and will have the power of intuition which they rely upon for their own guidance. They are great lovers of music. They have a special liking for truth and honesty and do not hesitate to sacrifice even their lives at the altars of freedom and fair play.


Appearance and Looks
  • Lean and tall
  • Medium structured, well proportioned body with long and slender limbs
  • Youthful appearance
  • Broad face and chest
  • Handsome and usually have fair complexion
  • Attractive eyes
  • In many cases have curly hairs
Positive Traits
  • Charming and attractive personality
  • Refined and witty
  • Fair in judgment and acts as good arbitrator and peacemaker in a conflict
  • Level headed, balanced, and not impulsive in making decision
  • Weighs all pros and cons
  • Sensuous, artistic and inspirational
  • Humane and gentle
Negative Traits
  • Flirtatious and can overindulge in sex
  • Susceptible to flattery
  • Idealistic and can build castles in the air
  • Compromising on principles and avoids confrontation
  • Too cautious and indecisive
Career suggestions
  • Lawyer
  • Judge
  • Beautician
  • Trading in precious gems and jewelry
  • Liaison and Public Relations
  • Cinema actors and Directors
  • TV Producers
  • Transport career, both surface and air
  • Physicians
Ruler of sign:Venus
Lucky Numbers:1, 2, 4 and 7
Lucky Days:Wednesday, Friday, Saturday
Lucky gems:Diamond in gold in 3rd finger
Blue Sapphire
White topaz
Lucky colors:White, Green and Black
Day of fast:Friday
Constitution:Phlegmatic
Beneficial Planets:Venus, Mars, Mercury and Saturn
Difficult Planets:Sun, Moon, Jupiter
Ideal Ascendant for spouse:All signs except Cancer and Capricorn

GEM STONE


According to the calculation of your birth chart, planet Jupiter is placed in the 2 house and in the sign Scorpio. Therefore it is not in the debilitated position so the favorable position of Jupiter will enhance your potential for growth and expansion on many levels: physical, intellectual, spiritual and cultural. It would also help in the accumulation of material assets, power & status. It would provide you name, fame, success, honor, wealth & progeny.


However the strength of planet Jupiter plays a vital role in the achievement of above benefits for an individual. Therefore to strengthen your planet Jupiter you must wear the Gem Stone Yellow Sapphire and get the most beneficial results of your birth chart. The Gem Stone Yellow Sapphire will help you to achieve the above and will also provide you good health, wisdom, property, longevity and fame.

MAHA SHIV RATRI



The festival of Mahashivaratri is celebrated on Chaturdashi of Falgun Krishna Paksha, every year. According to the scripture, Chaturdashi of every month was liked to lord Shiva but, Chaturdashi of Falgun month is very dear to him. Out of the three Guna that is Sattva Guna, Rajo Guna, Tamo Guna, the quantity of Tamo guna is more in night then day. Hence, lord chose Chaturdashi’s midnight of Falgun Krishna Paksha for the evolution of his Linga.

The significance of Mahashivaratri can be found in all the Purans. Garuda Purana, Padma Purana, Skanda Purana, Shiva Purana and Agni Purana, all describe the glory of Maha Shivaratri. There are many stories regarding Shivaratri festival but all of them have similar format and description. People observe fast and sing the glory of Shiva on this day. And, worship him with leaves of Bel. As per the ancient scriptures, there was no truth or dishonesty before creation of universe. There was only lord Shiva.

Maha Shivaratri Festival Importance
Festival of Shivaratri is not a mere presentation. Nor it is celebrated by seeing others. It is a great festival and hence, it is called Mahashivaratri. Shivaratri is also called Maha kal. Out of the three forms of God, one is worshipped on Mahashivaratri. Human being has got special boon of worshipping one form of lord in an easy manner on Mahashivaratri. Goswami Tulsidas made lord Ram speak about this festival.

"शिवद्रोही मम दास कहावा। सो नर सपनेहु मोहि नहिं भावा।"
Importance of this fast is described more in Shiva Sagar.

"धारयत्यखिलं दैवत्यं विष्णु विरंचि शक्तिसंयुतम। जगदस्तित्वं यंत्रमंत्रं नमामि तंत्रात्मकं शिवम।"
Meaning:- the one because of whom various powers, lord Vishnu and Brahma are seated in form of different God and Goddess. Because of whom the world exists. Who is Yantra, Mantra. I bow down to lord Shiva seated in form of this Tantra (system).

Mahashivaratri Astrological Importance
According to astrology, moon becomes debilitated on Chaturdashi. Moon does not have the strength to give energy to this earth. Hence, expression of mind also keep growing and falling like the arts of moon. At times, a person’s mind is very upset and he has to face many mental tensions. Moon increases the beauty of lord Shiva’s head. If a person wants to have the grace of moon, he should worship lord Shiva. Worshipping lord Shiva on every Masa Shivaratri makes moon strong. But, if the Puja can not be performed on every Masa Shivaratri, then Puja of Maha Shivaratri should be performed in a systematic manner.

Moreover till Mahashivaratri, Surya Dev also reaches Uttarayana. This is also a time of season change. Hence, this time period is considered auspicious. It is a time for welcoming the spring season. Spring season fills mind with joy and passion. Kamdev also develops during this time. The cupid emotions generated during this time can be controlled only by worshipping lord. It is best to worship lord Shiva during this time. According to astrology, the 12 Jyotirlinga have relation with the 12 Moon Sign.

It is said the Shivaratri is considered the best when it has the touch of Trayodashi, Chaturdashi and Amavasya date. There are many beliefs about Mahashivaratri. according to one of them, this day, lord Shiva was originated from Brahma in the form of a Rudra. Lord Shiva would have burnt the whole universe with his fierce third eye, while performing Tandav on Pradosh Date. Hence, it is called Maha Shivaratri.

Due to these reasons, Mahashivratri is considered to do welfare. Lord Shiva makes a link between destruction and resettlement of universe. Holocaust means sadness and reestablishment means happiness. According to astrology, lord Shiva is considered the giver of happiness. Therefore, various scriptures mention various ways of worshipping lord Shiva on Shivaratri. They also tell the significance of performing different rituals.

Lord Shiva Jyotirlinga 12 famous Jyotirlinga of lord Shiva are as follows

Viswanath, Varanasi, Uttar Pradesh
Kedarnath, Uttar Pradesh
Vaijnath, Deogarh, Bihar
Omkar, Mammaleshwaram, Madhya Pradesh
Mahakalaswar, Ujjain, Madhya Pradesh
Somnath temple, Gujarat
Bhima Shankar, Dhakini, Maharashtra
Nageshwar, Darukavana, Maharashtra
Ghurmeshwar, Ellora, Maharashtra
Trimbakeshwar, Nashik, Maharashtra
Mallikarjun, Srisailam, Andra Pradesh
Rameshwaram, Tamil Nadu

12 Jyotirlinga and 12 Moon sign Relation

Various mythological saga can be found in ancient Purans and Granths about lord Shiva. There are many stories about Maha Shivaratri. Like Trishul, Damaru etc and lord Shiva is linked with 9 planets, Similarly the 12 Jyotirlingas are related to the 12 Moon signs. They are as follows:

Jyotirlinga Moon sign
Somnath Aries
Shrilaisha Taurus
Mahakalaswar Gemini
Omkareshwar Cancer
Baidyanath Dham Leo
Bhim Shanker Virgo
Rameshwaram Libra
Nageshwar Scorpio
Vishwanath Sagittarius
Trimbakeshwar Capricorn
Kedarnath Aquarius
Gurumeshwar Pisces

23 मार्च, 2012

HINDU NAV VARSH

जैसे ईसा (अंग्रेजी), चीन या अरब का कैलेंडर है उसी तरह राजा विक्रमादित्य के काल में भारतीय वैज्ञानिकों ने इन सबसे पहले ही भारतीय कैलेंडर विकसित किया था। इस कैलेंडर की शुरुआत हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से मानी जाती है।



मार्च माह से ही दुनियाभर में पुराने कामकाज को समेटकर नए कामकाज की रूपरेखा तय की जाती है। इस धारणा का प्रचलन विश्व के प्रत्येक देश में आज भी जारी है। 21 मार्च को पृथ्वी सूर्य का एक चक्कर पूरा कर लेती है, ‍उस वक्त दिन और रात बराबर होते हैं।


12 माह का एक वर्ष और 7 दिन का एक सप्ताह रखने का प्रचलन विक्रम संवत से ही शुरू हुआ। महीने का हिसाब सूर्य व चंद्रमा की गति पर रखा जाता है। विक्रम कैलेंडर की इस धारणा को यूनानियों के माध्यम से अरब और अंग्रेजों ने अपनाया। बाद में भारत के अन्य प्रांतों ने अपने-अपने कैलेंडर इसी के आधार पर विकसित किए।



प्राचीन संवत :

विक्रम संवत से पूर्व 6676 ईसवी पूर्व से शुरू हुए प्राचीन सप्तर्षि संवत को हिंदुओं का सबसे प्राचीन संवत माना जाता है, जिसकी विधिवत शुरुआत 3076 ईसवी पूर्व हुई मानी जाती है।



सप्तर्षि के बाद नंबर आता है कृष्ण के जन्म की तिथि से कृष्ण कैलेंडर का फिर कलियुग संवत का। कलियुग के प्रारंभ के साथ कलियुग संवत की 3102 ईसवी पूर्व में शुरुआत हुई थी।



विक्रम संवत :

इसे नव संवत्सर भी कहते हैं। संवत्सर के पाँच प्रकार हैं सौर, चंद्र, नक्षत्र, सावन और अधिमास। विक्रम संवत में सभी का समावेश है। इस विक्रम संवत की शुरुआत 57 ईसवी पूर्व में हुई। इसको शुरू करने वाले सम्राट विक्रमादित्य थे इसीलिए उनके नाम पर ही इस संवत का नाम है। इसके बाद 78 ईसवी में शक संवत का आरम्भ हुआ।



नव संवत्सर :

जैसा ऊपर कहा गया कि वर्ष के पाँच प्रकार होते हैं। मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क आदि सौरवर्ष के माह हैं। यह 365 दिनों का है। इसमें वर्ष का प्रारंभ सूर्य के मेष राशि में प्रवेश से माना जाता है। फिर जब मेष राशि का पृथ्वी के आकाश में भ्रमण चक्र चलता है तब चंद्रमास के चैत्र माह की शुरुआत भी हो जाती है। सूर्य का भ्रमण इस वक्त किसी अन्य राशि में हो सकता है।



चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ आदि चंद्रवर्ष के माह हैं। चंद्र वर्ष 354 दिनों का होता है, जो चैत्र माह से शुरू होता है। चंद्र वर्ष में चंद्र की कलाओं में वृद्धि हो तो यह 13 माह का होता है। जब चंद्रमा चित्रा नक्षत्र में होकर शुक्ल प्रतिपदा के दिन से बढ़ना शुरू करता है तभी से हिंदू नववर्ष की शुरुआत मानी गई है।



सौरमास 365 दिन का और चंद्रमास 355 दिन का होने से प्रतिवर्ष 10 दिन का अंतर आ जाता है। इन दस दिनों को चंद्रमास ही माना जाता है। फिर भी ऐसे बढ़े हुए दिनों को मलमास या अधिमास कहते हैं।



लगभग 27 दिनों का एक नक्षत्रमास होता है। इन्हें चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा आदि कहा जाता है। सावन वर्ष 360 दिनों का होता है। इसमें एक माह की अवधि पूरे तीस दिन की होती है।



नववर्ष की शुरुआत का महत्व:

नववर्ष को भारत के प्रांतों में अलग-अलग तिथियों के अनुसार मनाया जाता है। ये सभी महत्वपूर्ण तिथियाँ मार्च और अप्रैल के महीने में आती हैं। इस नववर्ष को प्रत्येक प्रांत में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। फिर भी पूरा देश चैत्र माह से ही नववर्ष की शुरुआत मानता है और इसे नव संवत्सर के रूप में जाना जाता है। गुड़ी पड़वा, होला मोहल्ला, युगादि, विशु, वैशाखी, कश्मीरी नवरेह, उगाडी, चेटीचंड, चित्रैय तिरुविजा आदि सभी की तिथि इस नव संवत्सर के आसपास ही आती है।



इस विक्रम संवत में नववर्ष की शुरुआत चंद्रमास के चैत्र माह के उस दिन से होती है जिस दिन ब्रह्म पुराण अनुसार ब्रह्मा ने सृष्टि रचना की शुरुआत की थी। इसी दिन से सतयुग की शुरुआत भी मानी जाती है। इसी दिन भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था। इसी दिन से नवरात्र की शुरुआत भी मानी जाती है। इसी दिन को भगवान राम का राज्याभिषेक हुआ था और पूरे अयोध्या नगर में विजय पताका फहराई गई थी। इसी दिन से रात्रि की अपेक्षा दिन बड़ा होने लगता है।



ज्योतिषियों के अनुसार इसी दिन से चैत्री पंचांग का आरम्भ माना जाता है, क्योंकि चैत्र मास की पूर्णिमा का अंत चित्रा नक्षत्र में होने से इस चैत्र मास को नववर्ष का प्रथम दिन माना जाता है।



नववर्ष मनाने की परंपरा :

रात्रि के अंधकार में नववर्ष का स्वागत नहीं होता। नया वर्ष सूरज की पहली किरण का स्वागत करके मनाया जाता है। नववर्ष के ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य आदि से घर में सुगंधित वातावरण कर दिया जाता है। घर को ध्वज, पताका और तोरण से सजाया जाता है।



ब्राह्मण, कन्या, गाय, कौआ और कुत्ते को भोजन कराया जाता है। फिर सभी एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई देते हैं। एक दूसरे को तिलक लगाते हैं। मिठाइयाँ बाँटते हैं। नए संकल्प लिए जाते हैं।
आज से "भारतीय-नववर्ष" प्रारंभ हो रहा है!आप सब को बधाई अपने "नए-साल" की ! नवरात्र , चैत्र प्रतिपदा, नव- सम्वतसर 'विश्वावसु' 2069 (23 मार्च)!अंग्रेजी में मार्च का मतलब होता है,शुरू करना!गिनिये ज़रा मार्च से, सातवाँ महीना सितम्बर,आठवाँ 'अष्ट-म्बर', नौवां 'नवम-बर' दसवाँ 'दशम-बर' होता है!

21 मार्च, 2012

GURU KUL SHIKSHA


 पढ़ते सैकड़ो शिष्य थे पर फ़ीस ली जाती नहीं,
यह उच्च शिक्षा तुक्छ धन पर बेच दी जाती नहीं.
-----मैथिली  शरण गुप्त - भारत भारती
1850 तक इस देश में 7 लाख 32 हजार गुरुकुल हुआ करते थे और उस समय इस देश में गाँव थे 7 लाख 50 हजार, मतलब हर गाँव में औसतन एक गुरुकुल और ये जो गुरुकुल होते थे वो सब के सब आज की भाषा में Higher Learning Institute हुआ करते थे उन सबमे 18 विषय पढाया जाता था, और ये गुरुकुल समाज के लोग मिल के चलाते थे न कि राजा, महाराजा, और इन गुरुकुलों में शिक्षा निःशुल्क दी जाती थी |

‎*Indian Education Act -* 1858 में Indian Education Act बनाया गया | इसकी ड्राफ्टिंग लोर्ड मैकोले ने की थी | लेकिन उसके पहले उसने यहाँ (भारत) के शिक्षा व्यवस्था का सर्वेक्षण कराया था, उसके पहले भी कई अंग्रेजों ने भारत के शिक्षा व्यवस्था के बारे में अपनी रिपोर्ट दी थी | अंग्रेजों का एक अधिकारी था G.W.Litnar और दूसरा था T...  V*Indian Education Act -* 1858 में Indian Education Act बनाया गया | इसकी ड्राफ्टिंग लोर्ड मैकोले ने की थी | लेकिन उसके पहले उसने यहाँ (भारत) के शिक्षा व्यवस्था का सर्वेक्षण कराया था, उसके पहले भी कई अंग्रेजों ने भारत के शिक्षा व्यवस्था के बारे में अपनी रिपोर्ट दी थी | अंग्रेजों का एक अधिकारी था G.W.Litnar और दूसरा था Thomas Munro, दोनों ने अलग अलग इलाकों का अलग-अलग समय सर्वे किया था | 1823 के आसपास की बात है ये | Litnar , जिसने उत्तर भारत का सर्वे किया था, उसने लिखा है कि यहाँ 97% साक्षरता है और Munro, जिसने दक्षिण भारत का सर्वे किया था, उसने लिखा कि यहाँ तो 100 % साक्षरता है, और उस समय जब भारत में इतनी साक्षरता है | और मैकोले का स्पष्ट कहना था कि भारत को हमेशा-हमेशा के लिए अगर गुलाम बनाना है तो इसकी देशी और सांस्कृतिक शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त करना होगा और उसकी जगह अंग्रेजी शिक्षा व्यवस्था लानी होगी और तभी इस देश में शरीर से हिन्दुस्तानी लेकिन दिमाग से अंग्रेज पैदा होंगे और जब इस देश की यूनिवर्सिटी से निकलेंगे तो हमारे हित में काम करेंगे, और मैकोले एक मुहावरा इस्तेमाल कर रहा है "कि जैसे किसी खेत में कोई फसल लगाने के पहले पूरी तरह जोत दिया जाता है वैसे ही इसे जोतना होगा और अंग्रेजी शिक्षा व्यवस्था लानी होगी " | इसलिए उसने सबसे पहले गुरुकुलों को गैरकानूनी घोषित किया, जब गुरुकुल गैरकानूनी हो गए तो उनको मिलने वाली सहायता जो समाज के तरफ से होती थी वो गैरकानूनी हो गयी, फिर संस्कृत को गैरकानूनी घोषित किया, और इस देश के गुरुकुलों को घूम घूम कर ख़त्म कर दिया उनमे आग लगा दी, उसमे पढ़ाने वाले गुरुओं को उसने मारा-पीटा, जेल में डाला | 1850 तक इस देश में 7 लाख 32 हजार गुरुकुल हुआ करते थे और उस समय इस देश में गाँव थे 7 लाख 50 हजार, मतलब हर गाँव में औसतन एक गुरुकुल और ये जो गुरुकुल होते थे वो सब के सब आज की भाषा में Higher Learning Institute हुआ करते थे उन सबमे 18 विषय पढाया जाता था, और ये गुरुकुल समाज के लोग मिल के चलाते थे न कि राजा, महाराजा, और इन गुरुकुलों में शिक्षा निःशुल्क दी जाती थी | इस तरह से सारे गुरुकुलों को ख़त्म किया गया और फिर अंग्रेजी शिक्षा को कानूनी घोषित किया गया और कलकत्ता में पहला कॉन्वेंट स्कूल खोला गया, उस समय इसे फ्री स्कूल कहा जाता था, इसी कानून के तहत भारत में कलकत्ता यूनिवर्सिटी बनाई गयी, बम्बई यूनिवर्सिटी बनाई गयी, मद्रास यूनिवर्सिटी बनाई गयी और ये तीनों गुलामी के ज़माने के यूनिवर्सिटी आज भी इस देश में हैं | और मैकोले ने अपने पिता को एक चिट्ठी लिखी थी बहुत मशहूर चिट्ठी है वो, उसमे वो लिखता है कि "इन कॉन्वेंट स्कूलों से ऐसे बच्चे निकलेंगे जो देखने में तो भारतीय होंगे लेकिन दिमाग से अंग्रेज होंगे और इन्हें अपने देश के बारे में कुछ पता नहीं होगा, इनको अपने संस्कृति के बारे में कुछ पता नहीं होगा, इनको अपने परम्पराओं के बारे में कुछ पता नहीं होगा, इनको अपने मुहावरे नहीं मालूम होंगे, जब ऐसे बच्चे होंगे इस देश में तो अंग्रेज भले ही चले जाएँ इस देश से अंग्रेजियत नहीं जाएगी " और उस समय लिखी चिट्ठी की सच्चाई इस देश में अब साफ़-साफ़ दिखाई दे रही है | और उस एक्ट की महिमा देखिये कि हमें अपनी भाषा बोलने में शर्म आती है, अंग्रेजी में बोलते हैं कि दूसरों पर रोब पड़ेगा, अरे हम तो खुद में हीन हो गए हैं जिसे अपनी भाषा बोलने में शर्म आ रही है, दूसरों पर रोब क्या पड़ेगा | लोगों का तर्क है कि अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा है, दुनिया में 204 देश हैं और अंग्रेजी सिर्फ 11 देशों में बोली, पढ़ी और समझी जाती है, फिर ये कैसे अंतर्राष्ट्रीय भाषा है | शब्दों के मामले में भी अंग्रेजी समृद्ध नहीं दरिद्र भाषा है | इन अंग्रेजों की जो बाइबिल है वो भी अंग्रेजी में नहीं थी और ईशा मसीह अंग्रेजी नहीं बोलते थे | ईशा मसीह की भाषा और बाइबिल की भाषा अरमेक थी | अरमेक भाषा की लिपि जो थी वो हमारे बंगला भाषा से मिलती जुलती थी, समय के कालचक्र में वो भाषा विलुप्त हो गयी | संयुक्त राष्ट संघ जो अमेरिका में है वहां की भाषा अंग्रेजी नहीं है, वहां का सारा काम फ्रेंच में होता है | जो समाज अपनी मातृभाषा से कट जाता है उसका कभी भला नहीं होता और यही मैकोले की रणनीति थी |

यादें .....

अपनी यादें अपनी बातें लेकर जाना भूल गए  जाने वाले जल्दी में मिलकर जाना भूल गए  मुड़ मुड़ कर पीछे देखा था जाते ...